Bangladesh: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की 3000 दुकानों में लगी भीषण आग, सेना की लेनी पड़ी मदद

Bangladesh: बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक बड़ी खबर सामने आया रही है। यहां एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में देखते ही देखते करीब 3 हजार दुकानों में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि थोड़ी देर में ही सेना को घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा। इसके बाद घटनास्थल पर सेना के जवान और करीब 600 से अधिक फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
इस संबंध में दमकल अधिकारियों ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में करीब तीन हजार दुकानों में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भीषण है कि घटनास्थल पर सेना को पहुंचना पड़ा। फिलहाल आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मी और सेना के जवान जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह आग लगने की सूचना मिली थी। इसके साथ ही इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बंगबाजार इलाके में स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगी है, जो काफी तंग इलाका माना जाता है। यहां कपड़ों का बाजार लगता है। इसके चलते ही आग देखते ही देखते तेजी से फैल गई। पहले दमकलकर्मी ने आग पर काबू पाने के लिए बड़ी मशक्कत की, लेकिन आग के तेजी से फैलने के बाद मदद के लिए सेना के जवानों को बुलाना पड़ा। यहां वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं, दमकल विभाग के प्रवक्ता रकीबुल इस्लाम ने एएफपी को बताया कि घटनास्थल पर करीब 600 से अधिक दमकलकर्मी को भेजा गया है। लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा सैन्य प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर से भी आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS