पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 9 अप्रैल को होगी इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग, नए चुनाव रद्द

पाकिस्तान (Pakistan) की सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को चौथे दिन अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने और नेशनल असेंबली भंग करने वाले आदेश को रद्द कर दिया है यानी नेशनल असेंबली को बहाल कर दिया गया है और अब 9 अप्रैल को सुबह 11 बजे सदन में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी और वहीं कोर्ट ने आम चुनावों को रद्द कर दिया है।
फैसले से पहले कोर्टरूम हो गया था लॉक
नेशनल असेंबली में इमरान खान सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के मामले के खिलाफ सुनवाई करते हुए चीफ ऑफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने कहा कि यह जनहित का मामला है। अटॉर्नी जनरल ने सुनवाई के चौथे दिन बहस करते हुए कहा कि वह जल्दी चुनाव कराने के डिप्टी स्पीकर के फैसले का बचाव नहीं कर रहे हैं। आगे कहा कि मैं इन बंद कमरों में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति को जानकारी देने के लिए तैयार हूं। सुनवाई के दौरान कोर्टरूम को बंद कर दिया गया और सुरक्षा बढ़ा दी गई।
कोर्ट ने कहा कि पहली नजर में डिप्टी स्पीकर का यह फैसला अनुच्छेद 95 का उल्लंघन करता है। नेशनल असेंबली को लेकर की गई कार्यवाई पर सुनवाई के दौरान कहा कि इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को रोकने के लिए नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी का फैसला असंवैधानिक था।
फैसले से पहले क्या बोले इमरान खान
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले कार्यवाहक पीएम इमरान खान ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करेंगे। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी देश की नेशनल असेंबली में विपक्ष द्वारा उनकी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के सुप्रीम कोर्ट के किसी भी फैसले को स्वीकार करेगा। वहीं इमरान खान ने फैसले की घोषणा से पहले कानूनी सलाह मांगी है। बता दें कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने 3 अप्रैल को नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने पर अपना फैसला सुनाया। बीते दिनों से कोर्ट की बड़ी बेंच मामले की सुनवाई कर रही थी और फैसले की समीक्षा कर रही थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS