बड़ी खबर: तालिबान ने भारतीयों समेत 150 लोगों को छोड़ा, अफगान मीडिया ने किया ये बड़ा दावा

अफगानिस्तान के काबुल शहर में तालिबान का आतंक साफ देखा जा सकता है। पहले तालिबानियों ने काबुल एयरपोर्ट के पास 150 लोगों को अपने कब्जे में लिया। जिसमें कई भारतीय भी शामिल थे। लेकिन बाद में अफगान मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी को छोड़ दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान 150 भारतीयों को काबुल एयरपोर्ट के पास से अपने साथ ले गया था। उनकी लोकेशन के बारे में उस वक्त कुछ नहीं पता चला था। यह भी स्पष्ट नहीं था कि इन लोगों को ले जाने के पीछे तालिबान का क्या मकसद था।
85 भारतीयों को लेकर भारत ला रहा एयरफोर्स का विमान
जबकि अभी भी अफगानिस्तान से भारतीयों को लाया जा रहा है। एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट से 85 भारतीयों को लेकर वायुसेना के सी-130जे विमान ने आज सुबह करीब साढ़े दस बजे उड़ान भरी थी। थोड़ी देर में विमान पहुंचने वाला होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 200 और भारतीयों को लाने की तैयारी की जा रही है।
इसके लिए वायुसेना के सी-17 विमान को तैयार किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि अभी अफगानिस्तान में एक हजार भारतीय फंसे हुए हैं। भारतीय दूतावास के सभी अधिकारियों को एयरलिफ्ट कर भारत लाया गया है। काबुल समेत अफगान के दूसरे शहरों में अभी भी1000 भारतीयों के फंसे होने की संभावना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS