Elon Musk vs Trudeau: जस्टिन ट्रूडो पर भड़के एलन मस्क, लगाया ये बड़ा आरोप

Elon Musk vs Trudeau: टेस्ला कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ एलन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्ट्रिन ट्रूडो पर जमकर निशाना साधा है। एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कनाडा में अभिव्यक्ति की आजादी को कुचला जाता है। मस्क का यह बयान तब आया है जब कनाडा सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं के लिए नया नियम बनाया है। इसके तहत ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं को सरकार के 'नियामक नियंत्रण के साथ औपचारिक रूप से पंजीकरण कराना जरूरी है।
ट्रूडो के इस कदम पर की आलोचना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की ऑनलाइन सेंसरशिप योजनाओं में से एक कनाडा की सरकार ने ऐलान किया है कि पॉडकास्ट की सेवाएं देने वाले सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को नियामक नियंत्रण की इजाजत लेने के लिए औपचारिक रूप से सरकार के साथ रजिस्टर होना चाहिए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने एक्स पर लिखा कि पीएम जस्टिन ट्रूडो कनाडा में अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं।
इससे पहले भी जमकर हुई आलोचना
यह पहली बार नहीं है जब ट्रूडो सरकार पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया जा रहा है। फरवरी 2022 में, ट्रूडो ने देश के इतिहास में पहली बार अपनी सरकार को ट्रक ड्राइवरों के विरोध का जवाब देने के लिए और अधिक शक्ति देने के लिए आपातकालीन शक्तियों का आह्वान किया, जो उस समय वैक्सीन जनादेश का विरोध कर रहे थे। इस बीच कनाडा के पीएम ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका का आरोप लगाया तो हंगामा मच गया। भारत ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। साथ ही, कहा कि यह सब भ्रामक है। हालांकि, कनाडा ने अभी तक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के दावे का समर्थन करने के लिए कोई सार्वजनिक सबूत पेश नहीं किए हैं। कनाडाई पीएम के आरोपों के बाद भारत ने वीजा की सेवाएं निलंबित कर दी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS