Pakistan Train Blast: पेशावर से क्वेटा जा रही ट्रेन में ब्लास्ट, दो यात्रियों की मौत, कई घायल

पाकिस्तान में क्वेटा जा रही ट्रेन में ब्लास्ट हुआ है। इसमें दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि चार समेत अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि इस हमले के पीछे कौन है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। बता दें कि बीते जनवरी को भी पेशावर में मस्जिद में बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे। जांच एजेंसियों ने इस घटना के लिए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान बताया था।
पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जाफर एक्सप्रेस पेशावर से क्वेटा की ओर जा रही थी। यह ट्रेन जैसे ही चिचावतनी रेलवे स्टेशन के पास से गुजरी, तभी ट्रेन के भीतर धमाका हुआ। इस धमाके से अभी तक दो यात्रियों की मौत होने की पुष्टि की गई है। वहीं आठ से ज्यादा लोगों को घायल बताया गया है। इसमें चार लोगों की हालत तो गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। घटना के बाद सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और पूरे कोच को अपने कब्जे में ले लिया।
Again #Pakistan media and Govt hiding the number of casualties in #JafarExpressBlast.
— Muhammad Usman (@mdusman_pak) February 16, 2023
Some people are claiming that the #Blast caused huge damage to lives and Train while media says only 2 people K!lled.#JafarExpress #Balochistan #Quetta #Peshawar pic.twitter.com/6ovVTHcnin
बता दें कि पाकिस्तान के पेशावर में पिछले महीने जनवरी में एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ था। दहशतगर्द ने खुद को बम से उड़ा दिया। उसके साथ ही 100 से अधिक लोग मारे गए। इस आतंकी घटना ने पूरे पाक के लोगों में दहशत बढ़ा दी थी। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के एक धड़े ने ली थी। टीटीपी ने इस दावे को खारिज किया था, लेकिन जांच में पाया गया था कि यह हमला टीटीपी ने करवाया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS