Pakistan Train Blast: पेशावर से क्वेटा जा रही ट्रेन में ब्लास्ट, दो यात्रियों की मौत, कई घायल

Pakistan Train Blast: पेशावर से क्वेटा जा रही ट्रेन में ब्लास्ट, दो यात्रियों की मौत, कई घायल
X
पेशावर से क्वेटा की ओर जा रही जाफर एक्सप्रेस में विस्फोट हुआ है। इसमें दो यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं। पढ़िये इस हमले के पीछे कौन...

पाकिस्तान में क्वेटा जा रही ट्रेन में ब्लास्ट हुआ है। इसमें दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि चार समेत अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि इस हमले के पीछे कौन है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। बता दें कि बीते जनवरी को भी पेशावर में मस्जिद में बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे। जांच एजेंसियों ने इस घटना के लिए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान बताया था।

पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जाफर एक्सप्रेस पेशावर से क्वेटा की ओर जा रही थी। यह ट्रेन जैसे ही चिचावतनी रेलवे स्टेशन के पास से गुजरी, तभी ट्रेन के भीतर धमाका हुआ। इस धमाके से अभी तक दो यात्रियों की मौत होने की पुष्टि की गई है। वहीं आठ से ज्यादा लोगों को घायल बताया गया है। इसमें चार लोगों की हालत तो गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। घटना के बाद सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और पूरे कोच को अपने कब्जे में ले लिया।

बता दें कि पाकिस्तान के पेशावर में पिछले महीने जनवरी में एक मस्जिद में बम विस्फोट हुआ था। दहशतगर्द ने खुद को बम से उड़ा दिया। उसके साथ ही 100 से अधिक लोग मारे गए। इस आतंकी घटना ने पूरे पाक के लोगों में दहशत बढ़ा दी थी। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के एक धड़े ने ली थी। टीटीपी ने इस दावे को खारिज किया था, लेकिन जांच में पाया गया था कि यह हमला टीटीपी ने करवाया था।

Tags

Next Story