Bangladesh Boat Capsized: ढाका में 20 यात्रियों सहित नाव डूबी, 4 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Bangladesh Boat Capsized: ढाका में 20 यात्रियों सहित नाव डूबी, 4 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
X
Bangladesh Boat Capsized: बांग्लादेश से एक बड़े हादसे की जानकारी सामने आ रही है। यहां ढाका (Dhaka) के बुरीगंगा नदी पर केरानीगंज के तेलघाट इलाके के पास एक नाव के पलट जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Bangladesh Boat Capsized: बांग्लादेश से एक बड़े हादसे की जानकारी सामने आ रही है। यहां ढाका (Dhaka) के बुरीगंगा नदी पर केरानीगंज के तेलघाट इलाके के पास एक नाव के पलट जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए। यह घटना रविवार रात करीब 8:15 बजे हुई जब ढाका के सदरघाट (Sadarghat) से तेलघाट की ओर जा रही नाव रेत से भरे एक टीले से टकरा गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फायर ब्रिगेड विभाग की तीन टीम और तटरक्षक बल की एक बचाव टीम भी हादसे वाली जगह पर पहुंची और लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाया। साथ ही, लोगों को बचाने के लिए अभी भी अभियान चलाया जा रहा है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नाव में लगभग 20 लोग सवार थे और इनमें से तकरीबन आठ लोगों को बचा लिया गया है। हालांकि, नाव (Boat) पर सवार कई लोग अभी भी लापता हैं। नाव पर से रेस्क्यू किए गए आठ लोगों में से चार पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। मृतकों में एक महिला, दो पुरुष और एक नाबालिग लड़का है। इन लोगों के शव को ट्रांसफर करने की प्रकिया जारी है। इन लोगों की पहचान तुरंत नहीं हो पाई है।

Also Read: America: कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 8 लोगों की मौत, कई लापता

पुलिस अधिकारी ने हादसे पर क्या बताया

पुलिस अधिकारी सहाबुद्दीन कबीर ने कहा कि चार शवों को बरामद भी कर लिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) भी जारी है। साथ ही, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में कई लोग हादसे वाली जगह पर एकत्रित हो गए। यह हादसा रात में हुआ था इसलिए राहत एवं बचावकर्मी फ्लैशलाइट की सहायता से लोगों की तलाश कर रहे थे। पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि शवों को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए अस्पताल में लाया गया है।

Tags

Next Story