कराची के एक 4 मंजिला इमारत में बम धमाका, तीन की मौत, 15 घायल

गुलशन-ए-इकबाल में कराची विश्वविद्यालय मस्कान गेट के सामने एक 4 मंजिला इमारत में जोरदार बम धमाका हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी है।
पाक मीडिया ने इस घटना की जानकारी दी है। इस विस्फोट आसपास की इमारतों की खिड़कियों के साथ-साथ कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान मीडिया का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते हुी पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां विस्फोट की प्रकृति का निर्धारण कर रही है।
Three people killed and 15 injured in explosion at a four-storey building opposite the Karachi University Maskan gate in Gulshan-e-Iqbal: Pakistan media
— ANI (@ANI) October 21, 2020
साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस धमाके के पीछे किसका हाथ है। पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए अधिकारियों ने कहा कि इस धमाके में सभी घायल और मृतकों को पटेल अस्पताल ले जाया गया है। विस्फोट के कारण का अभी तक पता नहीं चला है।
हालांकि, मुबीना टाउन पुलिस एसएचओ ने कहा कि यह बम धमाका नहीं बल्कि सिलेंडर ब्लास्ट लगता है।
4-5 people have reportedly been injured after an explosion at a 4-storey building opposite the Karachi University Maskan gate in Gulshan-e-Iqbal. The police are determining the nature of the blast: Pak Media
— ANI (@ANI) October 21, 2020
लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। उधर, कानून प्रवर्तन एजेंसियां और बचाव अधिकारी मौके पर घटनास्थल पहुंच गए हैं। यहां के हालात को देखते हुए एलएएएस ने इस क्षेत्र को बंद कर दिया है। इसके अलावा बीते कल ही कराची के शीरीन जिन्ना कॉलोनी के पास बम विस्फोट हुआ था।
यह धमाका एक बस टर्मिनल के प्रवेश द्वार पर हुआ था, जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक यह आईईडी था, जिसे दोपहर के बाद टर्मिनल के गेट पर लगाया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS