Bomb Cyclone: अमेरिका में बर्फीले तूफान से कई शहरों में बिजली गुल, अब तक 31 की मौत, देखें तस्वीरें

अमरीका में क्रिसमस से पहले आए बर्फीले तूफान बम साइक्लोन यानी 'सर्दियों के तूफान' का कहर जारी है। अब तक इस भीषण तूफान से कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई है। बर्फीले तूफान के कारण क्रिसमस के मौके पर अपने घरों के अंदर ही रहना पड़ा। अमेरिका के कई राज्यों को इस तूफान ने अपनी चपेट में ले लिया है। न्यूयॉर्क में इमरजेंसी लागू कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम साइक्लोन के कारण 14 लाख से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई। ब्लैकआउट और तापमान में गिरावट से कारोबार पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। अधिकांश ब्लैकआउट पूर्वी अमेरिका में हुआ है। जहां तूफान से पेड़ गिर गए और बिजली के खंबे सड़कों पर गिर पड़े हैं। 2,700 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गई हैं। तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही न्यूयॉर्क के बफेलो में मचा रखी है। न्यूयॉर्क में सड़कें बर्फ से ढक गई हैं।
अमेरिका के मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बर्फीला तूफान अभी जारी रह सकता है। न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कहा कि चाहे हमारे पास कितने भी आपात वाहन क्यों न हो। लेकिन वे इन स्थितियों से नहीं निकल सकते। कई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। जहां से 2,700 से ज्यादा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया है। बिजली की आपूर्ति से शहर के 8 लाख लोग वंचित हैं।
रिपोर्ट बताती है कि इस तूफान का दायरा अभूतपूर्व रहा है, जो कनाडा के पास ग्रेट लेक्स से लेकर मैक्सिको की सीमा के साथ रियो ग्रांडे तक फैला हुआ है। लगभग 60 फीसदी संयुक्त राज्य के नागरिकों तूफान के साथ मौसम की चेतावनी दी गई है। रॉकी पर्वत के पूर्व से एपलाशियन पर्वतमाला तक तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर गया। क्रिसमस से दो दिन पहले पारा -45 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।
Shouldn't laugh but..........#ice #blizzard #WinterStorm #BombCyclone #Elliott #wind #snow #Ice #WeatherBomb
— Volcaholic (@CarolynnePries1) December 24, 2022
video:@kayokayla pic.twitter.com/jJyswxJDkd
All together now.....
— Volcaholic (@CarolynnePries1) December 25, 2022
And if I can make it there
I'm gonna make it anywhere
It's up to you........#NewYork #NewYork #ice #blizzard #WinterStorm #BombCyclone #Elliott #wind #snow #Ice #WeatherBomb pic.twitter.com/5BlST5pVsu
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS