ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर बोरिस जॉनसन को पीएम मोदी ने दी बधाई

बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद बोरिस जॉनसन ने बकिंघम पैलेस जाकर क्वीन एलिजाबेथ से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 31 अक्टूबर तक अपने देश को यूरोपीय संघ से बाहर निकालने का वादा भी किया है। बता दें कि ब्रिटेन के नए पीएम बोरिस जॉनसन का भारत के साथ भी खास संबंध है, क्योंकि उनकी पहली पत्नी मरीना व्हीलर का संबंध भारत से है।
Boris Johnson becomes British prime minister and vows UK will leave the European Union on Oct. 31, 'no ifs, ands or buts.' He says he will get "a new deal, a better deal" from the EU on Brexit: The Associated Press (file pic) pic.twitter.com/g11tGdTlpI
— ANI (@ANI) July 24, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर बोरिस जॉनसन की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बनने पर बधाई। मैं आपकी सफलता की कामना करता हूं और सभी क्षेत्रों में भारत- यूके की साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ काम करने की आशा करता हूं।
Congratulations @BorisJohnson on assuming office as Prime Minister of the United Kingdom.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2019
I wish you success and look forward to working with you to further strengthen India – UK partnership in all spheres. @10DowningStreet pic.twitter.com/ATWVf5fhHi
बता दें कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपना इस्तीफा सौंप चुंकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री थेरेसा मे यूरोपियन यूनियन से बाहर निकलने की नीति में नाकाम रहीं, जिसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS