ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की संपत्ति जानकर हैरान रह जाएंगे आप, पत्नी की Infosys में है हिस्सेदारी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनते ही ऋषि सुनक खासा चर्चाओं में हैं। इसकी वजह उनका भारतीय मूल का होना भी है। हालांकि इससे पहले वह अपनी संपत्ति को लेकर भी सुर्खियां बटौर चुके हैं। सुनक ब्रिटेन के नामी अमीरों में से एक हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी पत्नी भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस के मालिक नारायण मूर्ति की बेटी है। इतना ही नहीं सुनक की पत्नी के पास इंफोसिस में अरबों डॉलर की हिस्सेदारी भी है।
दरअसल, भारतीय मूल के ब्रिटेन में पहले प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक (Rishi Sunak Networth) के पास करीब 730 मिलियन पाउंड की संपत्ति है। जो भारतीय करेंसी के हिसाब से 68,41,19,08,003.10 रुपये है। सुनक के प्रधानमंत्री की दौड़ में जीत हासिल करते ही लोग उनकी नेटवर्थ (Networth) जानने में खासी रुचि ले रहे हैं।
शादी के बाद हुआ नेटवर्थ में भारी इजाफा
निवेश बैंक में विश्लेषक की नौकरी छोड़कर राजनीति के अखाड़ें में उतरने वाले ऋषि सुनक की संपत्ति में भारी इजाफा उनकी पत्नी आ जाने के बाद हुआ। इसकी वजह उनकी पत्नी अक्षता के पास भारत की बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस में भागीदारी होना था। अक्षता इंफोसिस के संस्थापक (Infosys Founder) और भारत में सबसे अमीरों में से एक नारायण मूर्ति की बेटी हैं। उनके पास कंपनी में करीब 0.93 फिसदी की हिस्सेदारी है। ऐसे में उनके पास मौजूद कंपनी शेयरों की कीमत करीब 690 मिलियन पाउंड है। उनकी इस संपत्ति को देखते हुए अक्षता को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से ज्यादा अमीर होने का अनुमान लगाया गया था। वहीं पत्नी के हिस्से आने वाली मोटी रकम के दम पर सुनक ब्रिटेन में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 222 वें नंबर पर रहे हैं।
राजनीति में दौलत को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहे ऋषि सुनक
राजनीति में एंट्री करने के बाद ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति अपनी संपत्ति को लेकर हमेशा विपक्ष के निशाने पर रहे। दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की रेस में शामिल होने से पहले ही सुनक ने अपनी करीब 7 मिलियन पाउड की आलीशान हवेली के अंदर करीब 400,000 से ज्यादा का बेहतरीन स्विमिंग पूल तैयार कराया था। वहीं उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की इंफोसिस शेयरों में आई बढ़ोतरी के बाद संपत्ति करीब 1.2 बिलियन डॉलर हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS