ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन बोले- यूक्रेन पर हमला घिनौना और बर्बर, व्लादिमीर पुतिन को बताया तानाशाह

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन बोले- यूक्रेन पर हमला घिनौना और बर्बर, व्लादिमीर पुतिन को बताया तानाशाह
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि आज हम अपने कुछ सहयोगी देशों के साथ इस बात पर सहमत हुए हैं कि रूस पर कुछ आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) के बीच लड़ाई जारी है। यूक्रेन (Ukraine) के समर्थन में कई देश आ गए हैं। इसी बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) ने बड़ा बयान दे दिया है, साथ ही उन्होंने यूक्रेन (Ukraine) के साथ खड़े रहने की बात कही है। पीएम ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को तानाशाह बताया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि आज हम अपने कुछ सहयोगी देशों के साथ इस बात पर सहमत हुए हैं कि रूस पर कुछ आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे। हमारे इस कदम से रूस की अर्थव्यवस्था भी लड़खड़ाएगी। इसके अलावा हमने यह भी तय किया है कि हम गैस और तेल के लिए रूस पर निर्भर नहीं रहेंगे।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आगे कहा कि मैं इस दुख की घड़ी में यूक्रेन के लोगों के साथ हूं। हम आपके और आपके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, हम आपके पक्ष में हैं। मैं ब्रिटिश लोगों से कहता हूं, हम अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए सब कुछ करेंगे।

इन देशों ने रूस की निंदा की

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, जापान, अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, ऑस्‍ट्रेलिया समेत दुनिया के तमाम देशों ने रूस की निंदा की है। भारत की ओर से अभी रूस के द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले की निंदा नहीं की गई है। हालांकि, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत चाहता है कि शांति कायम होनी चाहिए। बातचीत से हल निकाला जाना चाहिए। युद्ध की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए, यही भारत की सोच है।

Tags

Next Story