BBC Documentary Controversy को लेकर मोदी सरकार को ब्रिटिश सांसद का मिला समर्थन, कहा- ये डॉक्यूमेंट्री प्रोपेगेंडा

BBC Documentary Controversy को लेकर मोदी सरकार को ब्रिटिश सांसद का मिला समर्थन, कहा- ये डॉक्यूमेंट्री प्रोपेगेंडा
X
ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि आयकर विभाग ने अगर बीबीसी इंडिया के ऑफिस पर छापा मारा है तो यह कोई नई बात नहीं है। यही नहीं, उन्होंने बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री पर भी बड़ा प्रहार किया है।

गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री को लेकर लंबे समय से देश की सियासत उफान पर है। मोदी सरकार ने जहां इस डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगा दिया था, वहीं विपक्ष ने इसे बोलने की अभिव्यक्ति पर बड़ा हमला बताया था। यही नहीं, यह आग उस समय और तेजी से भड़की, जब आयकर विभाग की टीमों ने दिल्ली स्थित बीबीसी मुख्यालय पर तलाशी अभियान चलाया। कांग्रेस से लेकर तमाम दलों ने इसे लेकर भी मोदी सरकार पर बड़े हमले किए, लेकिन अब ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया है। उनका कहना है कि बीबीसी की यह डॉक्यूमेंट्री महज प्रोपेंगडा है। साथ ही, बीबीसी की पत्रकारिता पर भी सवाल उठाए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि आयकर विभाग ने अगर बीबीसी इंडिया के ऑफिस पर छापा मारा है तो यह कोई नई बात नहीं है। बीबीसी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे नियमों का पालन करें। उन्हें आयकर विभाग को मांगी गई सभी जानकारियां और रिकॉर्ड उपलब्ध कराने चाहिए।

उन्होंने गुजरात दंगों पर आधारित बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री पर रूख स्पष्ट करते हुए कहा कि इस डॉक्यूमेंट्री में गुजरात दंगों के कारणों को विस्तार से नहीं दिखाया गया है। बीबीसी ने इस बात पर भी ध्यान नहीं दिया कि सुप्रीम कोर्ट ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ सभी दावों की जांच की और पाया कि इन दावों में कोई सच्चाई नहीं थी, लिहाजा उन्हें क्लीन चिट मिली।

ब्लैकमैन ने आगे कहा कि इन सभी देखते हुए लगता है कि बीबीसी डॉक्यूमेंट्री एक तरह का प्रोपेगेंडा वीडियो है। यह पत्रकारिता का शर्मनाक रूप है। उन्होंने कहा कि इस डॉक्यूमेंट्री से नरेंद्र मोदी पर हमला किया गया है क्योंकि यह सच्चाई से बहुत दूर है। उन्होंने कहा कि इसका प्रसारण बीबीसी को नहीं किया जाना चाहिए।

Tags

Next Story