सिख लड़की का भाई बोला- घर नहीं लौटी मेरी बहन, नहीं हुई कोई गिरफ्तारी

सिख लड़की का भाई बोला- घर नहीं लौटी मेरी बहन, नहीं हुई कोई गिरफ्तारी
X
पाकिस्तान (Pakistan) में अपहरण करके जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह के मामले में गायब हुई लड़की को उसे घर वापस भेज दिया गया है। इस खबर को लड़की के भाई ने पूरी तरह से नकार दिया है।

पाकिस्तान (Pakistan) में अपहरण करके जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह के मामले में गायब हुई लड़की को उसे घर वापस भेज दिया गया है। इस खबर को लड़की के भाई ने पूरी तरह से नकार दिया है। भाई ने पंजाब के गवर्नर, पाक पीएम और सेना प्रमुख से इंसाफ की मांग की है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक लड़की के भाई ने कहा कि हमारी बहन अब तक हमारे पास नहीं लौटी है, ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई है। ये खबरें गलत हैं। मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, सेना प्रमुख और पंजाब के राज्यपाल से अपील करता हूं कि वे हमें न्याय दिलाएं।

बता दें कि आज सुबह खबर आई थी कि पाकिस्तान में अपहरण करके जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह के मामले में गायब हुई लड़की को उसे घर भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। लेकिन अभी तक लड़की अपने घर नहीं लौटी है।


पंजाब सीएम ने पाक पीएम से की अपील

बता दें कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाक पीएम इमरान खान से सिख लड़की के जबरन धर्म परिवर्तन मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। साथ उन्हेंने इस मामले पर वो तत्काल हस्तक्षेप करने को कहा था।

वहीं दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर एस सिरसा ने भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सिख समुदाय से इंसाफ की मांग की थी। लड़की के परिवार ने भी मदद की मांग की थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story