Australia: न्यू साउथ वेल्स में बस दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोगों की मौत, 11 घायल

Australia: न्यू साउथ वेल्स में बस दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोगों की मौत, 11 घायल
X
Australia Bus Accident: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के न्यू साउथ वेल्स के हंटर वैली (Hunter Valley) में वाइन काउंटी ड्राइव पर एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। इसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। पढ़ें हादसे की वजह...

Australia Bus Accident: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के न्यू साउथ वेल्स के हंटर वैली (Hunter Valley) में वाइन काउंटी ड्राइव पर एक बस के सड़क पर पलट जाने से भीषण हादसा (Accident) हो गया। इसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और 11 यात्री गंभीर रूप से घायल है। इन सभी घायलों को आनन-फानन में हेलिकॉप्टर और सड़क मार्ग के द्वारा क्षेत्र के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां पर कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा हादसे में से 18 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

पुलिस को दी गई जानकारी

न्यू साउथ वेल्स (NSW) के हंटर वैली में वाइन काउंटी ड्राइव पर बस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि रविवार की रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर बस दुर्घटना का शिकार हो गई। इस बस में कुल 40 यात्री सवार थे, जो एक शादी से वापस लौट रहे थे। बस पलटने के बाद मौके पर कोहराम मच गया और जल्दी से इन लोगों को बचाने का कार्य किया गया। साथ ही, उन्होंने कहा कि सड़क और हवाई रास्ते से घायल लोगों को हंटर वैली के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसमें न्यू लैंबटन हाइट्स में जॉन हंटर अस्पताल और वारताह में मेटर अस्पताल शामिल हैं।

Also Read: G7 Summit: जेलेंस्की ने किया भारत का धन्यवाद, Australian PM ने भी बांधे तारीफ के पुल, जानें किसने क्या कहा

पुलिस के द्वारा यह भी बताया गया कि एक क्राइम सीन रिक्रिएट किया जाएगा और आज विशेषज्ञ फॉरेंसिक पुलिस (Forensic Police) और क्रैश इन्वेस्टिगेशन यूनिट (Investigation Unit) के द्वारा इनका विश्लेषण किया जाएगा। पुलिस ने बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसका भी इलाज जारी है।

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने दुख व्यक्त किया

इस सड़क हादसे में हुई मौतों पर ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस भयानक बस त्रासदी में मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। वहीं, एक स्थानीय मेयर ने कहा कि बस पास के वाइन एस्टेट में आयोजित एक शादी के रिसेप्शन से आ रही थी।

Tags

Next Story