कनाडा का बड़ा ऐलान, हर साल 5 लाख अप्रवासियों को देगा वीजा, जानिए क्या हैं वजह

कनाडा इस समय श्रमिकों (Workers) की भारी कमी का सामना कर रहा है। ऐसे में कनाडा सरकार (Canada Government) ने अप्रवासियों के लिए एक बड़े तोहफे की घोषणा की है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा भारतीयों नागरिकों को मिलेगा। कनाडा ने वर्ष 2025 तक 500,000 लोगों को देश में लाने के लक्ष्य के साथ अप्रवासी वीजा (Immigrant Visa) संख्या में बड़ी वृद्धि की घोषणा की है।
आप्रवासन मंत्री सीन फ्रेजर ने मंगलवार को बताया कि नई योजना में परिवार के सदस्यों और शरणार्थियों के साथ-साथ आवश्यक कार्य कौशल और अनुभव के साथ अधिक स्थायी निवासियों को स्वीकार करने पर जोर दिया गया है। विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) ने भी सरकार की योजना का स्वागत किया है। आव्रजन मंत्री सीन फ्रेजर (Immigration Minister Sean Fraser) ने नए लक्ष्यों का खुलासा करते हुए कहा कि कनाडा की आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए यह कदम जरूरी है।
उन्होंने कहा कि कनाडा (Canada ) के उद्योग भारी श्रम की कमी का सामना कर रहे हैं। देशभर में करीब दस लाख नौकरियां खाली हैं। जिस कारण नई योजना में उन अप्रवासियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया है, जिन्हें अगले तीन वर्षों में अपने कार्य कौशल या अनुभव के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा, और शरणार्थियों की संख्या में कमी आएगी। नई योजना सांख्यिकी कनाडा द्वारा रिपोर्ट किए जाने के कुछ दिनों बाद आई है कि देश में रिकॉर्ड 23 प्रतिशत लोग अप्रवासी या स्थायी निवासी हैं।
फ्रेजर ने कहा "कोई गलती न करें," यह कनाडा में आर्थिक प्रवास के लिए एक महान अवसर है। नई योजना में 2023 में देश के बाहर से आने वाले 465,000 लोगों के साथ नए आगमन में भारी वृद्धि की परिकल्पना की गई है, जो 2025 में बढ़कर 500,000 हो जाएगी। आप्रवासन विभाग (Immigration Department) का कहना है कि पिछले साल 405,000 स्थायी निवासियों का स्वागत किया गया था। उन नवागंतुकों में से अधिकांश को कामकाजी अप्रवासी के रूप में जाना जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS