कोरोना का कहर: कनाडा ने भारत-पाक से आने वाली उड़ानों पर लगाई रोक

भारत सेमत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। भारत और पाकिस्तान (India And Pakistan) में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए कनाडा (Canada) ने दोनों देशों से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा प्रशासन ने 30 दिन यानी एक महीने तक के लिए आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत और पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है और इनकी संख्या अधिक है। इस बात की जानकारी परिवहन मंत्री उमर अलखबरा ने दी है।
उनका कहना है कि कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद मैंने अगले 30 दिनों के लिए भारत-पाकिस्तान से आने वाली सभी कमर्शियल और प्राइवेट पैसेंजर उड़ानों को रद्द करने का निर्णय लिया है। अभी इसे अस्थायी तौर पर लागू किया जा रहा है। लेकिन भविष्य में कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगे फैसला लिया जाएगा।
परिवहन मंत्री उमर अलखबरा ने इसके अलावा कहा कि यह आदेश कार्गो विमान पर लागू नहीं होगा। ताकि कोरोना वैक्सीन की सप्लाई, पीपीई किट और दूसरे जरूरी सामानों की जरूरतों को पूरा किया जा सके। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 3 लाख से अधिक नये मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कोरोना वायरस का डबल म्यूटेंट पाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, कनाडा की स्वास्थ्य मंत्री पैटी हजदू का कहना है कि राज्य में बाहर से आने वाले यात्रियों में केवल 1.8 प्रतिशत लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्री पैटी हजदू का कहना है कि कनाडा में आने वाली सभी उड़ानों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भारतीयों का हिस्सा 20 प्रतिशत है और यही हाल पाकिस्तान से भी है। इसलिए इन दोनों देशों से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS