भारत के बाद कनाडा ने भी लगाए चीन से आने वाले यात्रियों पर सख्त प्रतिबंध, बीते 24 घंटे में मिले इतने नए मामले

चीन से पूरी दुनिया में फैले कोरोना के नए वेरिएंट ने एक बार फिर महामारी का दौर ला दिया है। चीन में कोरोना एक बार फिर गंभीर संकट के रूप में उभरा है। इसी बीच दुनिया के कई देश चीन समेत कई देशों से यात्रा करने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। एक तरफ जहां भारत में नए साल से विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट को अनिवार्य कर दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ कनाडा ने भी चीन से आने वाले यात्रियों पर सख्त प्रतिबंध लगाए हैं।
भारत में बीते 24 घंटे में आए इतने मामले
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोरोना के बीते 24 घंटे में 265 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,706 हो गई है। भारत में भी लगातार कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। कनाडा की सरकरा ने चीन समेत हांगकांग या मकाऊ से आने वाले हवाई यात्रियों के लिए यात्रा प्रतिबंधों की घोषणा की है। सरकार ने साफ शब्दों में कहा है कि इन तीन देशों से आने वाले यात्रियों को कोरोना टेस्ट कराना होगा। जीरो कोविड नीति को वापस लेने के बाद कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच नए प्रतिबंध लगाए गए हैं।
कनाडा समेत इन देशों ने लगाए कोरोना प्रतिबंध
जानकारी के लिए बता दें कि नए प्रतिबंध 5 जनवरी से लागू होंगे। जिस समय दो साल और उससे अधिक उम्र के सभी यात्रियों के लिए कनाडा जाने से पहले एक नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इससे पहले यूनाइटेड किंगडम सरकार ने भी प्रतिबंधों को लेकर ऐलान किया था। यूके की सरकार ने चीन से आने वाले यात्रियों को कोविड-19 प्री-डिपार्चर टेस्ट कराने के लिए कहा है। 5 जनवरी से चीन से इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट करना अनिवार्य होगा।
जबकि फ्रांस ने भी चीन से आने वाले यात्रियों से 48 घंटे पहले कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। रॉयटर्स ने स्वास्थ्य और परिवहन मंत्रालयों का हवाला देते हुए बताया कि चीन से आने वाली सभी उड़ानों, जिनमें स्टॉपओवर भी शामिल हैं। सभी के लिए कोरोना टेस्ट और मास्क पहनना आवश्यक है। फ्रांस में एक जनवरी यानी आज से यह नियम लागू हो रहे हैं तो वहीं भारत में भी आज से चीन समेत 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS