Corona Crisis: कनाडा सरकार का ऐलान, भारत को कोरोना से लड़ने के लिए देगा 10 मिलियन डॉलर

Corona Crisis: कनाडा सरकार का ऐलान, भारत को कोरोना से लड़ने के लिए देगा 10 मिलियन डॉलर
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कनाडा की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री करीना गुल्ड ने ऐलान किया है कि कोरोना वायर महामरी की लड़ाई के बीच कनाडा भारत को 10 मिलियन डॉलर की मदद करेगा।

भारत में कोरोना वायरस लगातार लोगों को अपनी जद में लेकर रहा है इस कारण स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है। देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य महकमे पर बहुत बोझ पड़ गया है, जिसकी कारण स्थिति ज्यादा खराब हुई। भारत में अनेकों लोगों की मौत ऑक्सीजन न मिलने का कारण हो रही है।

ऐसे में अन्य देशों के तरह कनाडा ने भी भारत की मदद के लिए कदम बढ़ाया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कनाडा की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री करीना गुल्ड ने ऐलान किया है कि कोरोना वायर महामरी की लड़ाई के बीच कनाडा भारत को 10 मिलियन डॉलर की मदद करेगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना संकट के समय कई देश भारत की मदद करने का ऐलान कर चुके हैं। अमेरिका, फ्रांस, सऊदी अरब समेत कई भारत की मदद के लिए आगे आए हैं, इन देशों ने भारत के लिए ऑक्सीजन खेप भेजी है। वहीं आज सिंगापुर से 256 ऑक्सीजन सिलिंडर भारत पहुंचेंगे। सिंगापुर के मंत्री मालिकी ओसमान ने सुबह वायुसेना के सी-130 विमान को हरी झंडी दी।

भारत में कोरोना ने तोड़ दिया रिकॉर्ड

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3 लाख 60 हजार 960 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,79,97,267 हो गई है। वहीं एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 3,293 नई मौतों हुई हैं। इसके के साथ देश में मौंत का आकड़ा 2 लाख को पार कर गया है। देश में कुल मौतों की संख्या 2,01,187 हो गई है। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 29,78,709 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,48,17,371 हो गई है।

Tags

Next Story