कनाडा के प्रधानमंत्री Justin Trudeau ने दी नवरात्रि की बधाई, जानें क्या कहा...

कनाडा के प्रधानमंत्री Justin Trudeau ने दी नवरात्रि की बधाई, जानें क्या कहा...
X
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएं दी है।

Canadian PM Justin Trudeau’s Navratri wishes: भारत और कनाडा के राजनयिक गतिरोध के बीच कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने रविवार को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी है। इसके लिए उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है।

दरअसल, कनाडाई पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा- नवरात्रि की शुभकामनाएं। वह हिंदू समुदाय के सदस्यों और उन सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहे हैं जो इस त्योहार को मना रहे हैं। खबरों की मानें तो कनाडाई पीएम ने रविवार को एक आधिकारिक प्रेस रिलीज भी जारी की है। जिसमें पीएम ट्रूडो ने कहा कि अगले नौ रातों और 10 दिनों में कनाडा और दुनिया भर में हिंदू समुदाय के सदस्य नवरात्रि मनाने के लिए इकट्ठा होंगे। इसमें ये भी कहा गया कि नवरात्रि हिंदू आस्था में सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहारों में से एक है, जो राक्षस महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। ट्रूडो ने अपने परिवार और कनाडा सरकार की ओर से शुभकामनाएं देते हुए आगे कहा कि वह इस साल नवरात्रि मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हैं।



18 सितंबर को बढ़ा था कनाडा और भारत के बीच तनाव

बता दें कि 18 सितंबर से भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव जारी है। कनाडाई पीएम ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आंतकी की हत्या को लेकर आरोप लगाया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख निज्जर की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंटों का हाथ है। भारत ने इन आरोपों को "बेतुका" और "प्रेरित" बताकर खारिज कर दिया था। तभी से दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव जारी है।


ये भी पढ़ें- BJP सांसद निशिकांत दुबे का TMC नेता महुआ मोइत्रा पर आरोप

Tags

Next Story