अफगानिस्तान: कार धमाके में 26 अफगान सुरक्षाबलों की मौत

अफगानिस्तान के गजनी शहर में रविवार को एक कार धमाके में 26 अफगान सुरक्षाबलों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। एएफपी न्यूज के मुताबिक कार धमाके में 26 अफगान सुरक्षाबलों की मौत हुई है और कई के घायल होने की खबर सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गजनी में स्थानीय अस्पताल के प्रमुख ने कहा है कि हमले में मारे गए और घायल हुए सुरक्षाबल हैं। इससे पहले दिन में मीडिया रिपोर्ट में आठ लोगों के घायल होने खबर आयी थी।
#BREAKING Car bomb kills at least 26 Afghan security personnel: officials pic.twitter.com/5NOex3RHl4
— AFP News Agency (@AFP) November 29, 2020
रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान के सैन्य अड्डे के पास एक कार में विस्फोटक उपकरण लगाया गया था। इसका धामका होने से पहले कथित तौर पर सैन्य अड्डे के बाहर फायरिंग हुई थी।
इसके बाद धमाका हो गया। वहीं, टोलो न्यूज प्रसारक ने प्रांतीय गवर्नर वाहिदुल्ला जुमाजादा के एक प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया कि एक आत्मघाती हमलावरों ने कार पर लदे विस्फोटकों में विस्फोट किया है।
अधिक जानकारी का इंतजार है..
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS