चीन में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के केस बढ़ें, 30 से अधिक अधिकारियों को मिली सजा

चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। देश में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के एक महीने से भी कम समय में 900 केस सामने आए हैं। चीन ने महामारी पर अंकुश लगाने में विफल रहने के लिए अधिकारियों के एक ग्रुप को सजा दी है। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीन में 30 से ज्यादा अधिकारियों, महापौरों और स्थानीय स्वास्थ्य निदेशकों से लेकर अस्पतालों और एयरपोर्ट के प्रमुखों को लापरवाही और स्थानीय स्तर पर फैले संक्रमण के लिए दंडित किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी चीनी शहर यांगझोऊ ने बड़े पैमाने पर कोरोना परीक्षण को गलत तरीके से करने के लिए 5 अधिकारियों को चेतावनी जारी की है। साथ ही कहा है कि उन्होंने कोरोना वायरस को फैलने दिया।नानजिंग ही वह शहर है जहां पर पहली बार कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के कारण मामले आने शुरू हुए हैं। चीन के इस सबसे बड़ा हॉटस्पॉट में बीते सोमवार 308 केसों की पुष्टि हुई है। जिनमें 6 मरीज बेहद गंभीर रूप से बीमार हैं। बताया जा रहा है कि अब किसी की मृत्यु होती है तो 6 महीने से ज्यादा समय में चीन में कोरोना से होने वाली पहली मौत होगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्ष 2019 में दिसंबर के महीने में पहली चीन के शहर वुहान में उभरे कोरोना वायरस को कुचलने के बाद देश फिर से कोरोना वायरस के अब तक के सबसे गंभीर प्रकोप से गुजर रहा है। मुख्य भूमि के 31 प्रांतों में से आधे से ज्यादा में कोविड-19 के मामले तेजी से फैले हैं।
हालांकि, चीन में ज्यादातर लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। फिर भी अधिकारी टीकाकरण पर भरोसा नहीं करने के बजाय वायरस को बाहर निकालने के लिए बड़े पैमाने पर परीक्षण और लॉकडाउन की नीति को लागू करने की तैयारी में हैं। वुहान समेत चीन के कई शहरों में कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS