India-China: चीन ने साफ कहा सर्दियों में लद्दाख बॉर्डर से नहीं हटेंगे पीछे, सैनिकों को दिए ये स्पेशल हथियार

India-China: चीन ने साफ कहा सर्दियों में लद्दाख बॉर्डर से नहीं हटेंगे पीछे, सैनिकों को दिए ये स्पेशल हथियार
X
चीनी रक्षा मंत्रालय ने साफ कहा है कि इस बार सर्दियों में लद्दाख बॉर्डर से सेना पीछे नहीं हटेगी।

लद्दाख बॉर्डर पर भारत और चीन के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच चीनी रक्षा मंत्रालय ने साफ कहा है कि इस बार सर्दियों में लद्दाख बॉर्डर से सेना पीछे नहीं हटेगी। इसके अलावा सरकार ने सेना को कुछ अत्याधुनिक हथियार भी दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और चीन के बीच लद्दाख बॉर्डर पर सर्दियों में अक्सर भारतीय सेना और चीनी सैनिक पेट्रोलिंग करते रहते हैं। लेकिन इस बार तनाव के चलते चीनी रक्षा मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि इस बार चीनी सैनिक सर्दियों में एलएसी पर डटे रहेंगे और पीछे हटने का उनका कोई इरादा भी नहीं है।

वहीं सरकार ने साफ किया है कि बॉर्डर पर रहने वाले सैनिकों को अत्याधुनिक हथियार भी दिए गए हैं। सेना को दिए स्पेशल कपड़े-जूते-टेंट, लद्दाख और ऐसे ही हाई एल्टीट्यूड एरिया के लिए हाईटेक उपकरण जिनमें स्पेशल कपड़े, जूते और टेंट शामिल हैं। चीनी सरकार ने मुहैया करा दिए हैं।

चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार सैनिकों को हाई एल्टीट्यूड एरिया में तैनात किया गया है। जहां पर स्पेशल अरेंजमेंट दिए गए हैं। इस बार सर्दियों में भी इन इलाकों में सैनिकों को रुकना पड़ेगा। ऐसा माना जा रहा है कि अब चीनी सेना पूर्वी लद्दाख के विवादित बॉर्डर पर पीछे हटने को तैयार नहीं है। यहां पर अक्सर तापमान 40 डिग्री से नीचे पहुंच जाता है और इस बार भारत सरकार ने भी बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों की तैनाती को लेकर साफ कहा है कि वह भी इस बार पीछे नहीं हटेगा।

वहीं दूसरी तरफ भारत ने स्पष्ट किया है कि चीन के साथ सीमा विवाद पर चल रहे सैन्य बातचीत को किसी भी बाहरी मुद्दे से कोई संबंध नहीं होगा। अभी हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच 2 प्लस 2 चर्चा हुई और वहीं दूसरी तरफ लगातार सीमा विवाद पर भारत और चीन के बीच बातचीत का दौर जारी है। दोनों देश इस वार्ता के दौरान एक सैन्य समझौता भी किया था।

Tags

Next Story