चीनी मीडिया की चेतावनी - काफी कमजोर हैं भारत के सैनिक, चीन उनको हराने में नहीं लेगा ज्यादा वक्त

भारत और चीन के बीच विवादों का दौर घटता हुआ नहीं दिख रहा है। भारत की हजारों कोशिशों के बावजूद भी चीन लगातार सीमा पर तनाव बढ़ाने में जुटा हुआ है। वहीं चीनी मीडिया की तरफ से भी भारत को लगातार धमकी दी जा रही है।
इसी क्रम में चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने एक बार फिर से भारत को चेतावनी दी है। ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि भारत को पैंगॉन्ग त्सो से अविलंब अपनी सेना हटा लेनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो चीनी सैनिक ठंड के मौसम में भी वहां से नहीं हटेंगे।
If Indian troops don't withdraw from the southern bank of Pangong Tso Lake, the PLA will confront them all winter long. Indian troops' logistics are poor, many Indian soldiers will die of freezing temperature or COVID-19. If a war breaks out, Indian army will be defeated quickly.
— Hu Xijin 胡锡进 (@HuXijin_GT) September 10, 2020
चीनी मीडिया ने लिखा कि भारतीय सैनिकों का सैन्य तंत्र काफी कमजोर है। कोरोना वायरस के कारण या ठंड की वजह से कई सैनिक मारे जाएंगे। अगर जंग होती है तो भारतीय सैनिकों को चीनी सेना तुरंत हरा देगी।
भारत की जंग की इच्छा पूरी करेंगे हम
चीनी मीडिया ने कहा कि अगर भारत शांति चाहता है तो भारत और चीन दोनों को 7 नवंबर 1959 की एलएसी बरकरार रखना होगा। लेकिन अगर भारत को युद्ध की इच्छा है तो चीन उसकी ये इच्छा भी पूरी कर देगा। फिर देखेंगे कि कौन सा देश किसको मात देता है।
भारत उठा रहा फायदा
उसी ट्वीट में चीनी मीडिया ने लिखा कि चीन भारत के सम्मान की काफी फिक्र करता आया है। लेकिन भारत के राष्ट्रवादी दलों ने इस सम्मान का गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया। वे भूल गए हैं कि वो क्या हैं। इस बार हम सबकुछ उनके सामने लाकर रख देंगे।
#环球时报Editorial: If India wants peace, China and India should uphold the LAC of November 7, 1959. If India wants war, China will oblige. Let's see which country can outlast the other. https://t.co/O0EkXVACG8 pic.twitter.com/tdbOEvjVUQ
— Global Times (@globaltimesnews) September 10, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS