चीन बढ़ते कोरोना मामलों से सहमा, बीजिंग में लगाया यात्रा प्रतिबंध

भारत के पड़ोसी देश चीन ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राजधानी बीजिंग में यात्रा प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी बीजिंग के कुछ क्षेत्रों में कोरोना वायरस के मामले तेजी बढ़ रहे हैं। इसलिए चीनी सरकार ने यात्रा प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। इसके तहत अधिक खतरे वाले इलाके के लोग जो बीजिंग लौटने की योजना बना रहे हैं, उन्हें एयरपोर्ट और रेलवे सेवाओं के लिए टिकट खरीदने से रोका जाएगा।
बीजिंग के अधिकारियों का कहना है कि जो लोग अभी भी मध्यम और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में हैं उनके लिए स्वास्थ्य कोड पीले रंग में समायोजित किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि जिन लोगों को हरे रंग का स्वास्थ्य कोड दिया जाएगा उन्हें बीजिंग आने की इजाजत होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन में शहरों में डेल्टा वेरिएंट का प्रकोप देखा जा रहा है। इससे प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर अब 500 हो गई है।
बीजिंग डैक्सिंग इंटरनेशल एयरपोर्ट ने नानजिंग, यंग्जहौ और झांगजियाजी जैसे हॉटस्पॉट सहित 15 शहरों से उड़ान मार्गों को निलंबित करने का ऐलान किया है। एयरपोर्ट के उप महाप्रबंधक वेन वू ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना वायरस के केस बढ़ने की वजह से बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को रद्द कर दिया गया है। एक आधिकारिक ने कहा है कि देश के कई क्षेत्रों में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप की वजह से 11वां बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव जोकि मूल रूप से 14 से 21 अगस्त के लिए निर्धारित किया गया था, सामान्य सुरक्षा और स्वास्थ्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS