कोरोना की मुसीबत के बीच चीन चला चांद की तरफ, मून मिशन का टेस्ट हुआ पास

कोरोना की मुसीबत के बीच चीन चला चांद की तरफ, मून मिशन का टेस्ट हुआ पास
X
जहां पूरी दुनिया इस खतरनाक वायरस के संकट जूझ रही है। वहीं चीन अपने सारे काम शुरू कर चुका है। चीन (China) अंतरिक्ष में कीर्तिमान स्थापित करने में लगा हुआ है।बीते मंहगवार चीन ने मून मिशन के लिए तैयार किए गए रॉकेट और प्रोटोटाइप अंतरिक्षयान का सफल परीक्षण किया है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरी दुनिया काफी परेशान है। जिससे निपटने के लिए हर देश के डॉक्टर और साइंटिस्ट काफी मेहनत कर रहे हैं। जहां पूरी दुनिया इस खतरनाक वायरस के संकट जूझ रही है। वहीं चीन अपने सारे काम शुरू कर चुका है। चीन (China) अंतरिक्ष में कीर्तिमान स्थापित करने में लगा हुआ है।बीते मंहगवार चीन ने मून मिशन के लिए तैयार किए गए रॉकेट और प्रोटोटाइप अंतरिक्षयान का सफल परीक्षण किया है।

बीते मंगलवार लॉन्च पैड द्वारा लॉन्ग मार्च 5B रॉकेट ने उड़ान भरी

आपको बता दें कि चीन ने ये टेस्ट हैनान प्रांत स्थित वेनचांग लॉन्च पैड से किया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह मिशन चांद पर अपने एस्ट्रोनॉट्स को भेजने के लिए स्थाई स्पेस स्टेशन को चलाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। बीते मंगलवार लॉन्च पैड द्वारा लॉन्ग मार्च 5B रॉकेट ने उड़ान भरी। तकरीबन 9 मिनट बाद एक मानव रहित प्रोटोटाइप अंतरिक्ष यान को उसकी तय कक्षा में पहुंचाया गया।

धरती पर वापस 8 मई को लौटेगा स्पेसशिप

यह स्पेसशिप धरती पर वापस 8 मई को लौटेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन इस मिशन को साल 2022 तक कंपलीट करने का प्लान कर रहा है। चीन पहले अंतरिक्ष स्टेशन तक और फिर एक दिन चांद तक मानव को ले जाने की योजना पर काम कर रहा है।

मार्च में 7A मॉडल और अप्रैल में 3B मॉडल का परीक्षण विफल हो गया था

चीन मैन्ड स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिक जी. किमिंग ने बताया कि टेस्ट मिशन और कैप्सूल को उनकी परीक्षण उड़ानों को पूरा करने के बाद शुक्रवार को लैंडिंग स्थल पर वापस लौटेगा। इससे पहले मार्च में 7A मॉडल और अप्रैल में 3B मॉडल का परीक्षण विफल हो गया था।

पहले भी चीन चंद्रमा पर अपना रोवर यूतु पहुंचा चुका है

वहीं चीन जुलाई 2020 के लास्ट में मंगल ग्रह पर अपना ऑर्बिटर और रोवर भेजने का प्लान कर रहा है। वहीं इस मून मिशन के सफल होने के बाद चीन काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है। इससे पहले भी चीन चंद्रमा पर अपना रोवर यूतु पहुंचा चुका है।


Tags

Next Story