चीन में 45 मंजिला हाई राइज बिल्डिंग में लगी आग, सिर्फ 18 मिनट में पूरी इमारत आई चपेट में, देखिये वीडियो

चीन (China) के दक्षिणी प्रांत हुनान की राजधानी चांग्शा शहर (changsha city) में दर्जनों मंजिला चाइना टेलीकॉम बिल्डिंग में भीषण आग (china massive fire breaks out) लग गई। सिर्फ 18 मिनट के अंदर पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे आसमान में धुएं का गुबार है।
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकल मीडिया ने कहा कि सेंट्रल चीन के चांग्शा शहर की एक बड़ी बिल्डिंग में आग लग गई। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई रिपोर्ट जारी नहीं की गई है, कितना नुकसान हुआ है और कितने लोगों की मौत हुई है।
#URGENTE
— El Independiente (@elindepepy) September 16, 2022
🔥 Un incendio de gran magnitud se produce en el edificio corporativo de China Telecom ubicado en la ciudad de Changsha.
Se estima que cientos de personas podrían estar atrapadas. pic.twitter.com/MbWRHLbCNc
एएफपी के द्वारा स्टेट ब्रॉडकास्ट सीसीटीवी के हवाले से बताया गया है कि घटना स्थल से घना धुंआ निकल रहा है और कई फ्लोर आग की चपेट में आ चुके हैं। आगे कहा कि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पानी और घटना स्थल पर रेस्क्यू का काम शुरु कर दिया है। घटना स्थल से कई भयावह तस्वीरें सामने आ रही है। चीनी टेलिकॉम बिल्डिंग से आग लगने के बाद भारी मात्रा में मलबे को बाहर आते हुए देखा गया। ये बिल्डिंग राज्य सरकार के टेलिकॉम कॉर्पोरेशन चीन टेलिकॉम के हुनन प्रांत कार्यालय पास है।
चीन के एक्सपर्ट के मुताबिक, ये बिल्डिंग 200 मीटर लंबी है, जिसमें तेजी से आग लग गई। चीनी टेलिकॉम में 362 मिलियन से ज्यादा यूजर्स और 2,70,000 कर्मचारी हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आग से एक ऊंची इमारत जल कर राख हो गई। इमारत में सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी, चाइना टेलीकॉम का कार्यालय भी था। सीसीटीवी द्वारा जारी एक तस्वीर में शहर के एक निर्मित क्षेत्र में एक इमारत के बीच से आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं और आसमान में काला धुंआ उड़ रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS