Pneumonia in China: चीन में फिर फैली रहस्यमयी बीमारी, बच्चों से भर गए अस्पताल, WHO ने मांगी रिपोर्ट

Mysterious Pneumonia in China: पूरी दुनिया में कोरोना जैसी बीमारी फैलाने वाला चीन एक बार फिर रहस्यमयी बीमारी की चपेट में है। इस बीमारी से ज्यादातर बच्चे पीड़ित हैं। चीन का कहना है कि वहां इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी फैल रही है। इस मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी सक्रिय हो गया है। उसने इस स्थिति पर चीन से रिपोर्ट मांगी है। चीन में बच्चों के बीमार होने के हालिया मामलों में कोरोना जैसे ही लक्षण सामने आ रहे हैं।
चीन में सामने आई एक नई बीमारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के बीजिंग और लियाओनिंग में सबसे ज्यादा मामले हैं। यहां पर बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं। स्थिति बेहद चिंताजनक होने के कारण कई स्कूलों को फिलहाल बंद कर दिया गया है। यह फैसला इस वजह से लिया गया है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे एक-दूसरे के करीब आकर बीमार हो रहे हैं। यहां तक कि शिक्षकों के बीमार पड़ने के मामले भी सामने आए हैं।
क्या लक्षण दिख रहे हैं
इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के चीनी अधिकारियों ने 12 नवंबर को एक प्रेस कांफ्रेंस की और चीन में सांस की बीमारी के बारे में जानकारी दी। इस रहस्यमयी बीमारी से पीड़ित बच्चों में कोई खास लक्षण नहीं दिखते लेकिन उनके शरीर का तापमान बढ़ जाता है और फेफड़ों में ट्यूमर विकसित हो जाता है। अस्पताल में फिर से बेड की कमी हो गई है। मरीजों को इलाज के लिए 2-2 घंटे तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है।
WHO ने मांगी रिपोर्ट
अक्टूबर की शुरुआत से, यह बताया गया है कि चीन में बच्चे समूहों में संक्रमित हो रहे हैं। लेकिन स्थिति गंभीर होने के बावजूद अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO ने) ने इस मामले पर चीन से रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में WHO ने कहा कि कोरोना प्रतिबंधों में ढील के कारण ही यह बीमारी फैली है। इसके साथ ही WHO ने बीमार बच्चों में इन्फ्लूएंजा, SARS-CoV-2, माइकोप्लाज्मा निमोनिया के बारे में भी जानकारी मांगी। चीन में बच्चों के बीमार होने के हालिया मामलों में कोरोना जैसे ही लक्षण दोहराए जाते दिख रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS