चीन ने नेपाल की जमीन पर किया कब्जा, काठमांडू में सड़कों पर उतर आए लोग

चीन ने नेपाल की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसके बाद बुधवार को काठमांडू में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं चीनी दूतावास के पास भारी संख्या में लोग इकट्ठा होकर चीन के इस हरकत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
कब्जा की गई जमीन पर नेपाली लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध
जानकारी मिल रही है कि चीनी सैनिकों ने नेपाल के हुम्ला जिले की एक जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसके बाद वहां पर 9 भवनों के निर्माण के बाद नेपाली लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि चीन ने कहा है कि ये जमीन चीन की है। अगर नेपाल को लगता है कि जमीन उसकी है तो प्रमाण दिखाए। इसके अलावा नेपाल का कहना है कि चीन ने नेपाली जमीनों को हड़प कर वहां पर भवनों का निर्माण किया है।
नेपाली नेताओं ने लगाया 64 हेक्टेयर जमीन हड़पने का आरोप
सदन में विपक्षी पार्टियों ने भी ओली सरकार सरकार से नेपाल की जमीनें वापस लेने को कहा है। नेताओं का कहना है कि चीन ने नेपाल की 64 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा किया है। ये जमीनें दोलका, हुमला, सिंधुपालचौक, संखूवसाभा, गोरखा और रसूवा जिलों में मौजूद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS