चीन बोला - भारत ने अवैध तरीके से लद्दाख को बनाया केंद्रशासित प्रदेश, हम नहीं देंगे मान्यता

चीन बोला - भारत ने अवैध तरीके से लद्दाख को बनाया केंद्रशासित प्रदेश, हम नहीं देंगे मान्यता
X
चीन ने लद्दाख सीमा के मामले में बयान देते हुए कहा है कि लद्दाख का गठन अवैध तरीके से किया गया है। ऐसे में हम लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश नहीं मान सकते हैं।

चीन ने लद्दाख सीमा के मामले में बयान देते हुए कहा है कि लद्दाख का गठन अवैध तरीके से किया गया है। ऐसे में हम लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश नहीं मान सकते हैं। बता दें कि ये बात चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कही है।

दोनों देशों को स्थिति सुधारने की जरूरत

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देश सीमा पर स्थिति नियंत्रण करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में कोई भी ऐसा कदम उठाना सही नहीं है, जो स्थिति को पहले से भी ज्यादा खराब कर दे। इसके साथ ही चीनी प्रवक्ता ने कहा कि लद्दाख को भारत ने अवैध तरीके से केंद्र शासित प्रदेश बनाया है। इसे चीन किसी भी कीमत पर मान्यता नहीं देगा। बता दें कि लद्दाख मामले में चीन ने कई बार अपनी नाराजगी जाहिर की है। इसी के बाद से चीन लद्दाख सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनाने की पूरी कोशिश करता आ रहा है।

सीमा पर निर्भय क्रूज मिसाइल तैनात

लद्दाख सीमा पर भारत-चीन विवाद के बीच भारत ने अपनी सबसे खतरनाक मिसाइल एलएसी पर तैनात की है। निर्भय क्रूज नाम की ये मिसाइल एक हजार किमी तक के अपने लक्ष्य को आसानी से भेद सकती है। बता दें कि इस मिसाइल के पास तिब्बत में मौजूद चीन के ठिकानों को भी तबाह करने की शक्ति है।

इसके अलावा भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख के चुमार-डेमचोक क्षेत्र में एलएसी के पास टैंक और इंफेंट्री कॉम्बेट व्हीकल को तैनात कर दिया है। इन टैंकों को तैनात करने का मुख्य उद्देश्य मौसम है। क्योंकि आने वाले दिनों में लद्दाख के कई इलाके बर्फ से ढ़क जाएंगे। जिसकी वजह से कई तरह की समस्याएं होंगी। इसी को देखते हुए भारतीय सेना ने पहले से ही तैयारी करते हुए एलएसी के पास माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पर काम करने के लिए इन टैंकों और वाहनों की तैनाती की है।

Tags

Next Story