पाकिस्तान की सदर एक्सप्रेस मार्केट में हुई फायरिंग, एक चीनी नागरिक की मौत, जांच के आदेश

पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) शहर में फायरिंग (Firing) की खबर सामने आई है। कुछ अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। इस फायरिंग के दौरान एक चीनी नागरिक की मौत (Chinese citizens killed) की सूचना मिली है। जबकि दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने कराची के पास एक डेंटल क्लीनिक में घुसकर घटना को अंजाम दिया है। हमलावर मरीज होने का नाटक कर क्लिनिक में घुसे थे। इस दौरान उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें एक चीनी नागरिक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने आगे कहा कि हमला करने वालों में तीनों चीनी नागरिक थे। कराची में मरने वाले चीनी नागरिक की उम्र 32 साल बताई जा रही है और उसका नाम डॉक्टर रेमंड चोहू था। वहीं दो अन्य चीनी नागरिकों में एक का नाम रिचर्ड चोहू और दूसरे का नाम मार्गरेट हू है। इस हमले के बाद सिंध प्रांत के चीफ मुराद अली शाह ने घटना की जानकारी मांगी है और साथ ही जांच के आदेश भी दे दिए हैं। उन्होंने कराची के एडिशनल आईजीपी को तलब किया और उनसे ब्योरा मांगा। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की घटना बिलकुल भी प्रांत में मंजूर नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS