चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने माना हालाता खराब, एक दिन में हो सकती है 9000 लोगों की मौत

नए साल के आगमन के साथ ही चीन की सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि इस वक्त देश के हालात खराब हैं। चीन में एक बार फिर कोरोना का पीक आने वाला है। लेकिन उससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नए साल के मौके पर देश को संबोधित किया। उन्होंने स्वीकार किया है कि चीन में कोरोना की लहर नए दौर की ओर बढ़ चुकी है। कोरोना महामारी के बीच चीन ने कई प्रतिबंध हटाने का फैसला पहले ही ले लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि चीन में कोरोना की लहर नए दौर की ओर बढ़ चुकी है। इसका मुकाबला करना एक कठिन चुनौती की तरह होगा। लोगों ने असाधारण प्रयासों से इन कठिनाइयों और चुनौतियों का भी सामना किया है। इस वक्त देश में हालात ठीक नहीं हैं। पिछले कुछ दिनों में यह दूसरी बार होगा। जब शी ने देश में कोविड की मौजूदा स्थिति को स्वीकार किया है।
डब्ल्यूएचओ ने कई बार अपील की और चीन ने बीते शुक्रवार को अपने अधिकारियों से वैश्विक स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने की अनुमति मांगी। राष्ट्रपति के मुताबिक, अधिकारी, जनता, डॉक्टर, समाजसेवी सभी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में डटकर खड़े हुए हैं। कोरोना को कंट्रोल करने के लिए काम अभी भी जारी है। सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ऐसे वक्त में हमने लोगों की जान की सुरक्षा को प्राथमिकता दी। कोरोना को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है।
वहीं दूसरी तरफ चीन में कोरोना की सुनामी 13 जनवरी को आएगी। 13 जनवरी को कोरोना के पहली पीक संभव है। ब्रिटेन स्थित एक स्वास्थ्य डेटा फर्म ने आकंड़ों को जारी किया है। चीन में हर दिन लगभग 9 हजार लोग कोविड से मर सकते हैं। मौतों का आंकड़ा चीन द्वारा जीरो कोविड नीति को रद्द करने और प्रतिबंधों को हटाने के फैसले के बाद हुआ है। जनवरी महीने में एक दिन में 37 लाख कोविड केस आ सकते हैं। एक अनुमान के मुताबिक, चीन में 23 जनवरी तक कुल 5,84,000 लोगों की मौत हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS