WeWork कंपनी अरबों रुपयों से जीरो तक पहुंची, दिवालियापन के लिए दिया आवेदन

WeWork Bankrupt: सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कोवर्किंग कंपनी वी वर्क बड़े पैमाने पर कर्ज और भारी घाटे से जूझ रही है। वीवर्क जो कभी सबसे ज्यादा लाभदायक और व्यापक रूप से फैली हुई कंपनी थी, उसने अब दिवालियापन के लिए आवेदन किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरबों रुपयों की कंपनी ने 6 नवंबर को न्यू जर्सी की संघीय अदालत में अध्याय 11 के तहत दिवालियापन के लिए आवेदन दायर किया था।
कंपनी ने क्या कहा
दिवालियापन की घोषणा करते समय WeWork के सीईओ डेविड टॉली ने कहा कि मैं अपने वित्तीय हितधारकों के समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं। साथ ही, कहा कि वह कुछ ऐसे गंतव्यों पर लीज को रद्द करना चाहती है, जो इसके लिए अब ज्यादा महत्व के नहीं रह गए हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित सदस्यों को इसके बारे में पहले ही नोटिस जारी कर जानकारी दे दी गई है। सीईओ ने यह भी साफ किया कि दिवालियापन WeWork के केवल अमेरिका और कनाडा स्थानों तक ही सीमित है। अमेरिकी की सहयोगी फर्म ने 19 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्ज दिया हुआ था। यह भारतीय मुद्रा में 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बैठता है।
भारत पर क्या पड़ेगा असर
वीवर्क ग्लोबल के दिवालिया दाखिल करने के बाद वीवर्क इंडिया ने आज एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि वीवर्क ग्लोबल के दिवालिया होने से भारत में उसके कामकाज पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि वह पहले की तरह काम करती रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि हालिया चैप्टर 11 फाइलिंग का भारत में हमारे सदस्यों और हितधारकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हम हमेशा की तरह अपने सदस्यों, मकान मालिकों और भागीदारों की सेवा करना जारी रखेंगे।
वीवर्क कंपनी की मुसीबतें कोरोना काल के समय में ज्यादा बढ़ गई थी। इस कंपनी पर निवेशकों को पहले ही भरोसा कम था। हालांकि, 2021 में इसका काम सबसे ज्यादा बिगड़ गया। यह लाभ कमाने में कामयाब नहीं रही थी। बता दें कि वी वर्क इंडिया में एम्बेसी ग्रुप की 73 फीसदी भागीदारी है, जबकि इसमें वी वर्क ग्लोबल की 27 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वी वर्क इंडिया के भारत के 7 शहरों नई दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में 50 केंद्र मौजूद हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS