चीन में फिर बढ़े कोरोना के मामले, तीन शहरों में लगा लॉकडाउन

चीन में फिर बढ़े कोरोना के मामले, तीन शहरों में लगा लॉकडाउन
X
भारत के पड़ोसी देश चीन (China) में एक बार फिर से संक्रमण फैलने लग है। बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने तीन शहरों में लॉकडाउन (lockdown) लगा दिया है। भले ही चीन में 1.41 अरब आबादी में से 1.07 अरब लोगों का वैक्सीनेशन (Vaccination) हो चुका है।

भारत के पड़ोसी देश चीन (China) में एक बार फिर से संक्रमण फैलने लग है। बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने तीन शहरों में लॉकडाउन (lockdown) लगा दिया है। भले ही चीन में 1.41 अरब आबादी में से 1.07 अरब लोगों का वैक्सीनेशन (Vaccination) हो चुका है। लेकिन इस वक्त यह देश कोरोना की नई लहर से जूझ रहा है। देश की नेशनल हेल्थ कमीशन (एनएचसी) ने बताया है कि देश के 14 प्रांतों में संक्रमण के नए मामले बढ़े हैं। शुक्रवार को मैनलैंड चीन में 59 नए कोरोना के मामले सामने आए। यह 16 सितंबर के बाद पहली बार सबसे ज्यादा है। ज्यादातर मामले चीन के उत्तरी इलाकों में आ रहे हैं। संक्रमण में सबसे ज्यादा बेहाल राजधानी बीजिंग, हेईलॉन्गजियांग, इनर मंगोलिया, गान्सू और निंगशिया हैं। वहीं, एक हफ्ते में तीन शहरों में लॉकडाउन लग चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, इनर मंगोलिया के एजिना बैनर में रिमोट एडमिनिस्ट्रेटिव डिविजनल अथॉरिटी ने बताया कि वह आने वाले दिनों में 9400 से अधिक फंसे हुए यात्रियों को कम जोखिम वाले क्षेत्रों में स्थानांतरित करेगी। एनएचसी के प्रवक्ता मी फेंग ने शनिवार को कहा कि महामारी की रोकथाम और नियंत्रण की स्थिति गंभीर और जटिल है। क्योंकि संक्रमण अभी भी तेजी से फैल रहा है। दर्जन से ज्यादा मामले राजधानी बीजिंग में भी आए हैं।

वहीं, एनएचसी के प्रवक्ता मी फेंग ने बताया कि अब तक देश की 75.8 प्रतिशत आबादी कोरोना वैक्सीन के दो डोज ले चुकी है। शुक्रवार तक चीन में कुल 2.26 अरब वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। चीन के कई प्रांतों ने 3 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया है। राज्य मीडिया ने बताया कि बच्चों को डोज देने का अभियान नए प्रकोप के कारण शुरू किया गया था।

Tags

Next Story