Corona News: कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने चीन से आने वाले यात्रियों पर लगाई पाबंदियां

Corona News: चीन में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने भी चीनी यात्रियों के लिए विमान में सवार होने से पहले कोरोना की जांच अनिवार्य कर दी है। चीन से आने वाले यात्री के पास अगर कोरोना का जांच रिपोर्ट नहीं उसे कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बता दें कि चीन में इन दिनों बहुत ही बदतर हालात बने हुए हैं। अस्पतालों में बेड खाली नहीं हैं दवाएं नहीं मिल रही हैं। इसके साथ ही लाखों लोग घरों में बंद रहने पर मजबूर हैं।
महामारी से संबंधित पाबंदियों में एकाएक ढील दिए जाने के बाद चीन संक्रमण के राष्ट्रव्यापी प्रकोप से जूझ रहा है। ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को कहा कि पांच जनवरी से चीन, हांगकांग या मकाउ से आने वाले सभी यात्रियों को प्रस्थान के दो दिनों पहले तक की जांच रिपोर्ट दिखानी होगी। जिसमें यह पुष्टि होनी चाहिए कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं।
कनाडा के अधिकारियों ने भी इसी तरह के कदम उठाते हुए शनिवार को जारी एक बयान में घोषणा की है कि पांच जनवरी से ये नियम लागू हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से पहले अमेरिका, ब्रिटेन, भारत, जापान और कई यूरोपीय देश चीनी यात्रियों पर इस तरह की पाबंदियां लगा चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS