मेक्सिको में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का प्रकोप शुरू, 29% बढ़ें मामले

मेक्सिको में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का प्रकोप शुरू, 29% बढ़ें मामले
X
मैक्सिको में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव ह्यूगो लोपेज गाटेल ने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि डेल्टा स्वरूप की वजह से नहीं बल्कि लोगों की गतिविधियां बढ़ने के कारण हुई हैं।

चीन के बुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस (Covid-19) का प्रकोप अभी भी जारी है। मेक्सिको में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। मेक्सिको में बीते हफ्ते की तुलना में कोविड-19 के मामले 29 प्रतिशत बढ़ हैं। मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, युवाओं में संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। कोविड-19 के मामले साल 2020 में सितंबर महीने में बढ़े मामले के बराबर हैं। कोरोना संक्रमण की लहर जनवरी 2021 में पीक पर थी और जून तक धीमी पड़ गई।

मैक्सिको में इसलिये बढ़ रहे कोविड-19 के मामले

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में मैक्सिको के अस्पतालों में 22 फीसदी बिस्तर भरे हुए हैं। वहीं देश के ज्यादातर हिस्सों में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान अस्पताल भरे हुए थे। मैक्सिको में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव ह्यूगो लोपेज गाटेल ने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि डेल्टा स्वरूप की वजह से नहीं बल्कि लोगों की गतिविधियां बढ़ने के कारण हुई हैं।

गौरतलब है कि विश्व में शुक्रवार को 4,68187 लोगों का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस दौरान 3,64,573 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं 8,230 लोगों की मौत हुई है। विश्व में एक बार फिर से कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले ब्राजील में सामने आए हैं। भारत-इंडोनेशिया में भी Covid-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसी बीच फाइजर ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे डोज के लिए यूएस रेगुलेटरी बॉडी से अप्रूवल मांगने की तैयारी शुरू कर दी है। फाइजर कंपनी की ओर से कहा गया है कि रिसर्च बताते है कि तीसरे डोज के बाद एंडीबॉडी बनने की रफ्तार काफी तेज हो जाती है।

Tags

Next Story