Corona News: चीन में कोरोना ने मचाई तबाही, पांच हफ्तों में नौ लाख मौतें, इस रिपोर्ट ने खोली पोल

Corona News: चीन (China) में कोरोना (Corona) वायरस तबाही मचा रहा है। चीन ने भी इस बात को माना कि कोरोना से देश में करीब 60 हजार लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस पर विशेषज्ञों का दावा है कि चीन कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अभी भी छिपा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि चीन में मौतों का आंकड़ा आधिकारिक आंकड़ों से 10 गुना ज्यादा है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बीते हफ्ते बताया कि देशभर में कोरोना से करीब 59,938 लोगों की जान गई है।
अमेरिका के लॉस एंजेल्स के फील्डिंग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में महामारी विभाग के अध्यक्ष जू फेंग झांग ने चीन में कोरोना से होने वाली मौतों पर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि चीन में कोरोना से मौतों का सही आंकड़ा आधिकारिक आंकड़े से बहुत ज्यादा बड़ा है। उन्होंने कहा कि चीन में कोरोना महामारी की शुरुआत में पहले के 5 हफ्तों में करीब 9 लाख लोगों की मौत हुई है। चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी के नेशनल स्कूल ऑफ डेवलेपमेंट की रिपोर्ट के आधार पर झेंग ने यह दावा किया है।
चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी के नेशनल स्कूल ऑफ डेवलेपमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में 64 फीसदी जनसंख्या कोरोना की चपेट में आ चुकी है। झेंग का कहना है कि अगर चीन में कोरोना का फर्टिलिटी रेट 0.1 फीसदी है तो कोरोना से पहले पांच हफ्तों में करीब नौ लाख लोगों की मौत हुई होगी। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में कई मौतें नर्सिंग होम या घर पर हुई होंगी, जिनकी गिनती नहीं की होगी। उन्होंने कहा कि चीन ने सिर्फ आधिकारिक आंकड़ों में अस्पतालों में हुई मौतें शामिल हो सकती हैं।
चीन में लूनार न्यू ईयर छुट्टियां 21 जनवरी से शुरू हो रही है। इसमें करोड़ों लोग इस दौरान अपने-अपने गृहनगरों की यात्रा करेंगे। ऐसे में चीन में कोरोना महामारी के बेकाबू होने का खतरा मंडरा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में कोरोना से 2023 के अंत तक 12 से 16 लाख लोगों की मौत हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS