कोरोना का कहर: भारत से नेपाल ने बनाई दूरी, इतने एग्जिट-एंट्री प्वाइंट को किया बंद

कोरोना का कहर: भारत से नेपाल ने बनाई दूरी, इतने एग्जिट-एंट्री प्वाइंट को किया बंद
X
भारत में जारी दूसरी लहर के बीच नेपाल सतर्क हो गया है और इसके साथ ही नेपाल ने भारत से सटने वाले अपने बॉर्डर इलाकों को सील कर दिया है।

भारत में लगातार कोरोना के नए मामलों के रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। जिसके बाद कई देशों ने भारत में अपने नागरिकों के आने पर रोक लगा दी है। तो वहीं अब दूसरी लहर के बीच पड़ोसी देश नेपाल ने भी दूरी बना ली है। भारत में जारी दूसरी लहर के बीच नेपाल सतर्क हो गया है और इसके साथ ही नेपाल ने भारत से सटने वाले अपने बॉर्डर इलाकों को सील कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल की सरकार ने भारत में दूसरी कोरोना लहर के बीच 22 एंट्री प्वाइंट्स को बंद कर दिया है। नेपाल भी सतर्क हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि नेपाल में 1 दिन में कोरोना से 35 लोगों की मौत हुई है। जो अब तक का एक बड़ा रिकॉर्ड है।

नेपाल के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय की तरफ से जारी की गई ताजा रिपोर्ट बताती है कि बीते 24 घंटे के दौरान नेपाल में कोरोना की वजह से 35 लोगों की जान चली गई, जो देश का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। वहीं दूसरी तरफ पिछले साल 4 नवंबर को नेपाल में 30 लोगों की मौत हुई थी। अब तक नेपाल में 3,246 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। ऐसे में मंत्रालय ने अंदेशा जताया है कि आने वाले दिनों में कोरोनावायरस के बढ़ते कदमों से मृत्यु दर बढ़ सकती है।

Tags

Next Story