कोरोना के नए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' से कई देशों में हाई अलर्ट, साउथ अफ्रीका में लॉकडाउन का विरोध

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से कई देशों में हाई अलर्ट, साउथ अफ्रीका में लॉकडाउन का विरोध
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण यानी साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर जो हालात सामान्य नहीं हैं। दुनिया के अधिकतर देशों ने साउथ अफ्रीका या अफ्रीकी महाद्वीप से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को बैन कर दिया है।

चीन के वुहान (Wuhan) से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus) लगातार दुनिया में अपना कहर बरपा रहा है। साउथ अफ्रीका (South Africa) में कोरोना वायरस का नए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' (Omicron) मिलने के बाद दुनिया अलर्ट पर है। इजराइल समेत कई देशों ने माम विदेशी नागरिकों की देश में एंट्री पर बैन लगा दिया है। वहीं ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने भी देश में हाई अलर्ट घोषित किया है। वहीं साउथ अफ्रीका में लॉकडाउन के संकेत मिल रहे हैं। लेकिन यहां पर लॉकडाउन का विरोध शुरू हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण यानी साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर जो हालात सामान्य नहीं हैं। दुनिया के अधिकतर देशों ने साउथ अफ्रीका या अफ्रीकी महाद्वीप से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को बैन कर दिया है। इससे खासतौर पर साउथ अफ्रीका की टूरिज्म इंडस्ट्री परेशान है।

इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को डर है कि साउथ अफ्रीका में एक बार फिर सख्त लॉकडाउन लगाए जानी की उम्मीद है। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने सरकार से अनुरोध किया है कि लॉकडाउन को देश में एप्लाई करने से पहले उनका पक्ष भी लिया जाना चाहिए। क्योंकि, अगर ऐसा नहीं हुआ तो देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी। टूरिज्म के साथ- साथ लिकर और रेस्टोरेंट एसोसिएशन भी सामने आ गया है।

रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट कुर्ट मूर का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी में हम 2 लॉकडाउन का सामना कर चुके हैं। अब इस सेक्टर में खुद के पैरों पर खड़े होने की ताकत नहीं है। अगर सरकार दोबारा लॉकडाउन जैसा कदम उठाती है तो यह हमारे लिए तबाही के अलावा और कुछ नहीं होगा। हमारा बिजनेस केवल 20 फीसदी ही रह गया है।

Tags

Next Story