ऑस्ट्रेलिया में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन का उत्पादन शुरू, इतने करोड़ खुराक है तैयार

दुनियाभर के लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया से बड़ी राहत और उम्मीद भरी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की सीएसएल लिमिटेड कंपनी ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो गया गया है। बीते सोमवार को आस्ट्रेलिया मीडिया ने दावा किया है कि कंपनी विक्टोरिया में कोरोना वैक्सीन की 3 करोड़ खुराक के उत्पादन के दायरे में पहुंच गई हैं।
सिडनी के 2-जीबी रेडियो के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हुंट ने इस बात की पुष्टि की है। ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हुंट ने कहा कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन से टीकाकरण स्वेच्छिक होगा। इस टीके को हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हमें भरोसा, ऑस्ट्रेलियाई जनसंख्या के हिसाब से हमारे पास बहुत ज्यादा वैक्सीन है। अगले साल मार्च 2021 में आम लोगों को इसकी खुराक मिलनी शुरू हो जाएगी। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अखबार के मुताबिक, टीके को पूरी तरह से संसाधित करने में सीएसएल को डेढ़ महीने से अधिक का समय लगेगा। कोरोना वैक्सीन के उत्पादन के लिए कंपनी का एस्ट्राजेनेका और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ अलग-अलग अनुबंध है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS