हेल्थ रिसर्च जर्नल लैंसेट का बड़ा दावा, हवा के साथ तेजी से फैलता है कोरोना

हेल्थ रिसर्च जर्नल लैंसेट का बड़ा दावा, हवा के साथ तेजी से फैलता है कोरोना
X
भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामलों के बीच हेल्थ रिसर्च जर्नल लैंसेट ने एक बड़ा दावा किया है।

भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामलों के बीच हेल्थ रिसर्च जर्नल लैंसेट ने एक बड़ा दावा किया है। लैंसेट ने शोध के दौरान पाया कि यह वायरल तेजी से हवा के जरिए फैलता है। रिसर्च स्टडी में इसकी पुष्टि हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेल्थ रिसर्च जर्नल लैंसेट ने कहा कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन और दूसरी हेल्थ एजेंसियां वायरस ट्रांमिशन की परिभाषा में तुरंत बदलाव करें ताकि इसके फैलाव को रोका जा सके। चार बिंदुओं के आधार पर एक्सपर्ट ने दावा किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के 6 रिसर्चर्स ने इसकी स्टडी की है। स्टडी के दौरान टीम ने पाया कि यह वायरस हवा के जरिए फैलता है। हवा में ट्रांसमिशन के सबूत पाए गए। स्टडी टीम ने बताया कि ये वायरस लोगों के एक दूसरे के करीब आने से नहीं फैल रहा है। एक ही चीज को बार बार छुने से भी नहीं। बल्कि हवा से ही इन लोगों में वायरस फैला।

हेल्थ रिसर्च जर्नल लैंसेट ने कहा कि यह संक्रमण बंद जगह पर तेजी से फैलता है। ज्यादातर लोगों में वायरस का साइलेंट ट्रांसमिशन तेजी से फैलता है। कई लोगों में सर्दी, खांसी के लक्षण नहीं मिले। ऐसे में कई तरीके से शोध किया गया।

Tags

Next Story