Coronavirus: WHO ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई, रूस में नए रिकॉर्ड के साथ रफ्तार बेलगाम

Coronavirus: WHO ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई, रूस में नए रिकॉर्ड के साथ रफ्तार बेलगाम
X
Coronavirus: भारत ही नहीं दुनिया में भी कोरोना के नए मामले सरकारों को चौंका रहे हैं। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने तीसरी लहर की आशंका जताई है।

Coronavirus: भारत ही नहीं दुनिया में भी कोरोना के नए मामले सरकारों को चौंका रहे हैं। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने तीसरी लहर की आशंका जताई है। मिली रिपोर्ट के मुताबिक, रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों ने नया रिकॉर्ड दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूस में बीते 24 घंटे में 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जिसके बाद पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 लाख से ज्यादा हो गई है। रूस के फेडरल रिस्पॉन्स सेंटर ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि नए मामलों का एक रिकॉर्ड बेहद चौंकाने वाला है।

जिसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यूरोप में 2021 में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दी है। डब्लूएचओ ने कहा कि ऐसी आशंका है कि गर्मियों के दौरान यूरोपीय देशों में सरकारों ने कोरोना से निपटने के इंतजाम नहीं किए। जिसकी वजह से यहां पर दिनों दिन हालत खराब होती जा रही है। ऐसे में यूरोप में 2021 की शुरुआत में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है।

दुनिया में कोरोना के आंकड़े

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक पूरी दुनिया में कोरोना के 5.89 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से अब तक 13.93 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ 4.07 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। कई देशों में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा है।

भारत में कोरोना के आंकड़े

भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 44,059 केस सामने आये हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 91,39,866 हो गया है। वहीं बीते दिन 41,024 लोग रिकवर हुए और 511 की मौत हुई है। इस संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या अब 1,33,738 हो गई है। जबकि राहत की बात यह है कि अब तक 85,62,642 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में अभी 4 लाख 43 हजार 486 मरीज एक्टिव हैं। जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

Tags

Next Story