सीमा पर हम वक्त गोलियां दागने वाला पाकिस्तान डॉक्टरों को नहीं दे पा रहा पीपीई किट्स, प्रदर्शन शुरू

सीमा पर हम वक्त गोलियां दागने वाला पाकिस्तान डॉक्टरों को नहीं दे पा रहा पीपीई किट्स, प्रदर्शन शुरू
X
मुजफ्फराबाद के अंबर हॉस्पीटल के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि इमरान सरकार हमें जानबूझकर मौत के मुंह में झोंकना चाहती है।

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में पूरी तरह से नाकाम साबित होती दिख रही है। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में डॉक्टर और पैरामेडिक कर्मचारियों ने इमरान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

डॉक्टर और पैरामेडिक कर्मचारियों इनका कहना है कि पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट की कमी के कारण कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज करते समय उन्हें खुद संक्रमण का अधिक खतरा है।

मुजफ्फराबाद के अंबर हॉस्पीटल के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि इमरान सरकार हमें जानबूझकर मौत के मुंह में झोंकना चाहती है, क्योंकि हमें बिना सेफ्टी किट के ही मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है।

Tags

Next Story