Coronavirus: WHO ने कहा, हवा से भी फैलता है कोरोना वायरस

Coronavirus: कोरोना वायरस ने पूरी दूनिया में तबाही मचा दी है। अब 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस हवा से भी फैलता है। वैज्ञानिकों ने इसके लिए WHO को एक खुला पत्र भी लिखा। इसके जवाब में WHO ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हवा से फैलता है कोरोना
डब्ल्यूएचओ से वैज्ञानिकों ने पूछा था कि कोरोना हवा के जरिए कब कब फैलता है। इस पर डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि कुछ परिस्थितियों में कोरोना का हवा से फैलने के प्रमाण मिले हैं। उन्होंने कहा है कि किसी कोरोना संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन लगाते वक्त भी कोरोना हवा के जरिए फैलता है। इसके अलावा कोरोना नाक और मुंह से निकले ड्रॉप्लेट्स से भी फैलता है। इसके लिए WHO ने गाइडलाइन भी जारी की थी।
WHO पर लगाया आरोप
डब्ल्यूएचओ पर आरोप लगाते हुए मिनेसोटा यूनिवर्सिटी के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. माइकल ऑस्टरहोल्म ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने इंफ्लुएंजा वायरस के बारे में स्टडी नहीं की। इससे यह पता नहीं लग पाया कि ये वायरस हवा में फैलता है या नहीं।
हवा से कितनी तेजी से फैलता है कोरोना
डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता तारिक जेसरेविक ने कहा है कि हम वैज्ञानिकों के द्वारा लिखे पत्र पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हवा से कोरोना वायरस कितनी तेजी से फैलता है।
उन्होंने कहा कि हवा से कोरोना फैलना संभव है या नहीं, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। साथ ही यह हवा में कितनी देर मौजूद रहता है, इस पर भी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर यह सच है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के किसी स्थान से गुजरने से भी वायरस हवा में मौजूद रहता है, तो लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS