Coronavirus : कोरोना वायरस फैलने से कैदियों की मौज, ईरान ने डर से छोड़ दिए 54 हजार कैदी

Coronavirus : कोरोना वायरस फैलने से कैदियों की मौज, ईरान ने डर से छोड़ दिए 54 हजार कैदी
X
Coronavirus: कोरोना वायरस ईरान में भी अपने पैर पसार चुका है। ऐसे में ईरान सरकार ने 54 हजार कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है।

Coronavirus: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने इन दिनों कई देशों को अपनी चपेट में लिया हुआ है। ईरान भी इससे बचा नहीं है। ईरान में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) फैला हुआ है। कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया में 95,036 लोग संक्रमित हैं। इसमें से 3283 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में कोरोना से 92 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के चलते ईरान ने अपने यहां जेलों में कैद 54,000 कैदियों को रिहा कर दिया है।

ईरान के उप-राष्ट्रपति भी इन दिनों कोरोना से जूझ रहे हैं। ईरान सरकार के 23 सांसद भी संदिग्ध रूप से कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। ईरान की सरकार ने अपने 3 लाख से ज्यादा सैनिकों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शहरों में उतार दिया है। ईरान की सरकार की तरफ से बयान आया है कि देश में करीब 2922 लोग कोरोना वायरस की चपेट में है। ऐसे में देश में होने वाले कई महत्वपूर्ण कार्यों को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है।


ईरान की सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि 5 साल या उससे कम समय से जो जेल में बंद हैं उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा। सिर्फ उन्हें जेलों से रिहा किया जाएगा जो इससे पहले से जेलों में कैद हैं। ईरान की सरकार और अदालत ने यह फैसला तब लिया जब उन्हें ये पता चला कि उनकी जेल में बंद ब्रिटिश-ईरानी कैदी नाजनीन जगहारी रैटक्लिफ कोरोना वायरस से संक्रमित हैं

ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा है कि हमारे देश के जवान, डॉक्टर, चिकित्साकर्मी समेत पूरा प्रशासन इस बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।


Tags

Next Story