Coronavirus : कोरोना वायरस से विश्व में महामारी फैलने की आशंका, अकेले वुहान में हो सकती है 11 लाख की मौत

Coronavirus : कोरोनो वायरस पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है। जिसके कारण महामारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। जिसके चलते अगले एक माह के भीतर करोड़ों लोगों की मौत हो सकती है। चीन के सिर्फ वुहान में एक माह के भीतर 11 लाख लोगों की मौत की आशंका जतायी गई है। अभी तक चीन में 106 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि हजारों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
कोरोनो वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले दस दिनों में चीन में कोरोनो वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 1 हजार फीसदी बढ़ी है। 16 जनवरी को सिर्फ 45 लोग इससे संक्रमित थे। लेकिन 27 जनवरी तक यह आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है। इसी तरह मरने वालों की संख्या हर रोज दोगुनी होती जा रही है। अभी तक 106 लोगों की मौत का दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है।
वुहान में 11 लाख की मौत का अनुमान
कोरोनो वायरस के कारण सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक वुहान क्षेत्र में आने वाले 1 माह के भीतर 11 लाख लोगों की मौत का अनुमान जताया गया है। सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे फोटो में दावा किया गया है कि 21 फरवरी तक 1.17 लाख लोगों की मौत हो सकती है। जबकि 5.71 लाख लोगों में वायरस फैल सकता है।
Actuals as on 28/01/2020
— NannuKshaminchu (@kshaminchu) January 28, 2020
Confirmed: 4474
Dead: 107
By the end of the day, confirmed cases might touch 6000 and death toll could be close to 120.#CoronaVirus #CoronaVirusIndia pic.twitter.com/gBLflppe6a
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS