लॉकडाउन की आहट! चीन में नहीं थम रहे कोरोना संक्रमण के मामले, 24 घंटे में 40000 केस

Coronavirus Update: कोरोना वायरस (corona virus) एक बार फिर से अपने पैर तेजी से पसार रहा है। चीन के बाद अब ब्राजील (Brazil) और जापान (Japan) में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है। बीते 24 घंटों चीन से संक्रमण के 40000 के करीब ताजा मामले सामने आए हैं। भारत ने पिछले 24 घंटों में 343 नए कोविड मामले दर्ज किए।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में रिकार्ड 39791 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। इनमें से 3709 सिंप्टोमेटिक और 36082 एसिम्प्टोमैटिक मामले थे। एक दिन पहले शनिवार से दिन 35183 केस सामने आए थे, जिनमें 3474 सिंप्टोमेटिक और 31709 एसिम्प्टोमैटिक केस थे। बीते दिन ही एक संक्रमित की मौत भी हुई है। 26 नवंबर के दिन तक चीन में 307802 केस की पुष्टि की गई है। वहीं, मरने वालों की संख्या 5233 के करीब है।
चीन में लग सकता है लॉकडाउन
कोरोना के मामले जिस तरह से लगातार बढ़ रहे हैं, उससे लग रहा है कि जल्द ही लॉकडाउन लग सकता है। बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जीरो कोविड पॉलिसी के तहत बीजिंग में कई पाबंदियां लगा दी गई हैं। सरकार की COVID-19 सख्त नीति के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
Incredible footage from #China's #Shanghai, where countless people gathered at a road called "#Urumqi road," chanting a slogan "Step down, the Communist Party" very loudly. https://t.co/6YBpfbxsox
— William Yang (@WilliamYang120) November 26, 2022
लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए भी तीन दिन पुरानी कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी। स्कूलों को बंद कर दिया गया है। चीन के अन्य शहरों में भी पाबंदियों को लागू किया जा रहा है। चीन के अलावा जापान में भी शनिवार के दिन 125327 कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। अकेले राजधानी टोक्यो में 13569 कोरोना केस सामने आए। जानकारी जापान टूडे की रिपोर्ट से ली गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS