Coronavirus Vaccine: SII के सीईओ ने कहा, अक्टूबर-नवंबर तक तैयार हो जाएगी ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन

Coronavirus Vaccine: SII के सीईओ ने कहा, अक्टूबर-नवंबर तक तैयार हो जाएगी ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन
X
Coronavirus Vaccine: पूनावाला ने कहा कि वैक्सीन के पहले फेज का ट्रायल काफी सफल रहा। साथ ही अगले फेज का ट्रायल भी अगस्त महीने में शुरू हो जाएगा।

Coronavirus Vaccine: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदर पूनावाला ने अक्टूबर-नवंबर तक कोरोना वैक्सीन तैयार होने का दावा किया है। ये बात उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ है साझेदारी

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के मामले में ब्रिटेन की बायोफार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ कोरोना वैक्सीन तैयार करने के लिए साझेदारी की है। इसके अलावा ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भी इस कंपनी को अपनी न्यूमोकोकल वैक्सीन तैयार करने की मंजूरी दे दी है।

अगस्त में होगा अगले फेज का ट्रायल

पूनावाला ने कहा कि वैक्सीन के पहले फेज का ट्रायल काफी सफल रहा। साथ ही अगले फेज का ट्रायल भी अगस्त महीने में शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीन अक्टूबर-नवंबर में तैयार हो जाएगी। साथ ही वैक्सीन की आधी डोज भारत को मिलेगी।

Tags

Next Story