डब्ल्यूएचओ की चेतावनी: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा इस साल नहीं मिलेगी किसी को कोरोना की दवा, जानें कब मिलेगी वैक्सीन

डब्ल्यूएचओ की चेतावनी: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा इस साल नहीं मिलेगी किसी को कोरोना की दवा, जानें कब मिलेगी वैक्सीन
X
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुख्य वैज्ञानिक डॉ सुमैया स्वामीनाथन ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी कोरोना वैक्सीन के लिए दुनिया भर के लोगों को एक लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

कोरोना महामारी को लेकर भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में इसकी वैक्सीन बनाने पर काम चल रहा है। लेकिन अभी तक सिर्फ रूस और चीन ने ही कोरोना वैक्सीन को लेकर दावा किया है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ा झटका दिया है।

डब्ल्यूएचओ ने जारी किया अलर्ट

डब्ल्यूएचओ ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए भी कहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुख्य वैज्ञानिक डॉ सुमैया स्वामीनाथन ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी कोरोना वैक्सीन के लिए दुनिया भर के लोगों को एक लंबा इंतजार करना पड़ेगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि 2022 तक युवाओं को मिल पाएगी।

2022 के अंत तक मिलेगी

उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अभी एक सीमित वैक्सीन 2021 तक लोगों को मिल जाएगी। लेकिन एक आम आदमी तक पहुंचने में कम से कम 2021 तक का समय लग जाएगा। उन्होंने कहा कि तब तक लोगों को विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा और अगर प्राथमिकता के हिसाब से देखा जाए तो सबसे पहले कोरोना वैक्सीन बुजुर्ग लोगों को दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि लगातार भारत और विश्व के तमाम देशों में कोरोना वैक्सीन को लेकर शोध चल रहे हैं और कई जगह पर क्लीनिकल ट्रायल भी जारी है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत और अमेरिका में सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा मामले इन्हीं 2 देशों से सामने आ रहे हैं।

वही कोरोना को लेकर लोग सोच रहे हैं कि 1 जनवरी या अप्रैल से उन्हें वैक्सीन मिल जाएगी और सबकुछ पहले की तरह सामान्य हो जाएगा। जबकि ऐसा नहीं होने वाला है। चीन और रूस जैसे देश भी अपने लोगों को वैक्सीन शॉट्स देने के लिए प्राथमिकता अपना रहे हैं।

Tags

Next Story