Coronavirus: युवाओं को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी, कहा अब कोरोना के साथ ही जीना सीखना होगा

दुनिया में फैल रहा कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी जारी कर दी है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रॉस अडहॉनम गीब्रीएसुस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि अब दुनिया को कोरोना वायरस के साथ ही जीना होगा। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने युवाओं को अलर्ट रहने के लिए भी कहा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रॉस अडहॉनम गीब्रीएसुस ने कहा कि अभी कोरोना वायरस की वैक्सिंग बनने में वक्त लग सकता है। उन्होंने कहा कि अभी दुनिया में कोरोना वैक्सीन आने में 1 साल लग सकता है। तब तक सभी लोगों को कोरोना वायरस के साथ ही जीना होगा। इस वायरस के साथ अब जीना सीखना होगा।
उन्होंने युवाओं को अलर्ट करते हुए कहा कि अगर देश के युवा यह सोचते हैं कि वह इस संक्रमण की चपेट में नहीं आएंगे तो ऐसा गलत है। वहीं दूसरी तरफ यह वायरस युवाओं को प्रभावित करेगा। तो इसके साथ ही युवा कमजोर वर्ग तक इसे पहुंचाने में मदद करेंगे।।इसलिए उन्होंने युवाओं को अलर्ट रहने के लिए कहा है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा कि अब इस वायरस के साथ ही दुनिया के सभी लोगों को जीना सीखना होगा। अब हमें एक नियम बनाते हुए खुद और दूसरों को जीना सीखना होगा।
डब्ल्यूएचओ ने तमाम देशों के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर उठाए गए कदमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सभी देशों ने अपने देशों में कुछ पाबंदियां लगाई है। जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण को रोकने में काफी सहायता मिली।
उन्होंने साफ कहा कि इसमें सबसे जीता जागता उदाहरण सऊदी अरब का है। जिसने कड़ी पाबंदियों के साथ देश को पूरी तरह से बचाया। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि सऊदी अरब सरकार की तरफ से उठाए गए कड़े कदमों की वजह से ही वहां के लोग सोच समझकर ही काम कर रहे हैं।
कोरोना से युवाओं को भी ख़तरा है। लेकिन कई देशों में युवा इसे सामान्य संक्रमण मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम पहले भी चेतावनी दे चुके हैं और फिर कह रहे हैं कि युवा भी कोरोना के कह से अछूते नहीं है, वो भी जोखिम में हैं। युवा भी कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। वो भी मर सकते हैं और वो भी दूसरों में संक्रमण फैला सकते हैं।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने आगे कहा कि अभी भी तमाम देशों के लोगों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। डब्ल्यूएचओ ने दुनिया के पांच प्रमुख देशों जिसमें भारत भी शामिल है कहा कि यहां पर बिगड़ते हालात और संक्रमण के बढ़ते फैलाव को लेकर चिंता जाहिर की है।
अमेरिका, ब्राजील, भारत, साउथ अफ्रीका और कोलंबिया में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। वहीं भारत में 1500000 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 35,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS