Tiktok Ban मामले में फेडरल कोर्ट ने लगाई फटकार, अब अमेरिका में नहीं होगा टिकटॉक बैन

अमेरिका में टिकटॉक बैन के आदेश के खिलाफ कंपनी ने अदालत में याचिका दायर की थी। जानकारी मिल रही है कि अदालत ने टिकटॉक बैन के फैसले पर रोक लगा दी है। बता दें कि 20 सितंबर से ही अमेरिका में टिकटॉक बैन करने के आदेश दिए गए थे।
खरीददारी की चल रही थी बात
जानकारी मिल रही है कि अमेरिका की कई कंपनियां टिकटॉक खरीदने की पूरी कोशिश कर रही है। इस मामले में सरकार ने भी अपनी मंजूरी दे दी है। इसी बीच डोलाल्ड ट्रंप ने फैसला सुना दिया कि 20 सितंबर से टिकटॉक बैन हो जाएगा। इस मामले में कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि टिकटॉक कंपनी को जब खरीदने की बात चल रही है, तो ऐसे में टिकटॉक पर बैन लगाने की क्या जरूरत थी।
20 सितंबर से होना था बैन
अमेरिका कॉमर्स डिपार्टमेंट की तरफ से कहा गया था कि टिकटॉक और वीचैट अमेरिका में (Tiktok Ban in America) अब इस्तेमाल नहीं किए जाएंगे। साथ ही यह प्रतिबंध 20 सितंबर से अमेरिका में लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि भारत में टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पर 29 जून को प्रतिबंध लगा दिया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS